LG की चिट्ठी पर CM आतिशी का मुंहतोड़ जवाब, तंज के साथ दे डाली सलाह

Published : Dec 31, 2024, 11:07 AM IST
atishi

सार

दिल्ली के एलजी ने सीएम आतिशी को पत्र लिखकर उन्हें कामचलाऊ और अस्थायी सीएम कहा था। इसको लेकर आतिशी ने करारा जवाब दिया है।

नई दिल्ली। दिल्ली में जल्दी विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। इससे पहले काफी कुछ दिल्ली की सियासत में देखने को मिल रहा है। आम आदमी पार्टी की नेता और सीएम आतिशी और दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है। दिल्ली के एलजी ने सीएम आतिशी को पत्र लिखकर उन्हें कामचलाऊ और अस्थायी सीएम कहा था। इसको लेकर आतिशी ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार के सभी निर्वाचित सदस्य असल में अस्थायी ही होते हैं। उन्होंने इस बात का भी खेद जताया कि एलजी का ध्यान अच्छी बातों की बजाए बुरी चीजों पर केंद्रित था।

अपनी बात रखते हुए सीएम आतिशी ने कहा कि यह हमारे देश के लोकतांत्रिक सिद्धांतों का ही प्रमाण है कि सरकार के सभी निर्वाचित सदस्य अस्थायी ही होते हैं। ये लोग अपने कार्यकाल की अवधि तक ही पद पर मौजूद रहे हं। मैं इस बात से हैरान हूं कि आप सक्रिय लोकतंत्र की इस सच्चाई को उजागर करने वाले बयान पर आपत्ति जता रहे हैं। मुझे इस बात को लेकर काफी दुख हुआ कि आपका पत्र रचनात्मक सहोयग की बजाए आलोचना चीजों पर केंद्रित रहा।

एलजी की इस बात से आतिशी को पहुंची चोट

आतिशी ने एलजी को नसीहत देते हुए ये भी लिखा कि मुझे इस बात पर विश्वास है कि शासन को ओछी सियासत से ऊपर होना चाहिए। मैं आपसे इस भावना के साथ काम करने का आग्रह करती हूं। इसके साथ ही आतिशी ने एलजी पर भी तंज कसते हुए कहा कि दुर्भाग्य से गैरी जरूरी टोकाटोकी के कारण बार-बार पैदा की जा रही बादाओं ने कामों को स्पीड को धीमा कर दिया है। मैं आपके कार्यालय से गुजारिश करती हूं कि वह बाधाएं पैदा करने के बजाए सकारात्मक भूमिका निभाए। अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए आतिशी ने कहा,' केजरीवाल का शासन मॉडल न केवल दिल्ली वरन परे देश में एक मानक बन गया है। केजरीवाल की दूरदृष्टि और विरासत से निहित है।

ये भी पढ़ें-

आज से शुरू होंगे पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें आवेदन

नए साल पर कनॉट प्लेस में जानिए क्यों लागू होगी धारा 163, क्या घूमना होगा मुश्किल

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा