PM Modi से आज मुलाकात करेंगी दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता, महिला सम्मान योजना को लेकर बुलाई बैठक

Published : Feb 22, 2025, 10:46 AM ISTUpdated : Feb 22, 2025, 10:50 AM IST
Rekha Gupta cabinet

सार

Rekha Gupta Meeting On Budget: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी और महिला सम्मान योजना पर अहम बैठक की अध्यक्षता भी करेंगी। 

Rekha Gupta Meeting On Budget: दिल्ली की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनकी सरकार फुल एक्शन में नजर आ रही है। आज सीएम रेखा गुप्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज बजट तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जिसमें वह आगामी दिल्ली विधानसभा बजट पर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगी। इसके साथ ही सीएम रेखा गुप्ता ने महिला सम्मान योजना को लेकर भी एक अहम बैठक बुलाई है। इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने ₹2500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

आज प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगी रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार लगातार राजधानी की समस्याओं के समाधान पर काम कर रही है। आज गृह मंत्री आशीष सूद दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक अहम रिव्यू मीटिंग करने वाले हैं। वहीं पीडब्लूडी मंत्री दिल्ली की जर्जर सड़कों का निरीक्षण करेंगे और उन्हें दुरुस्त करने के लिए एक ठोस रोडमैप तैयार करेंगे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता को मिली ढेरों बधाईयां

PWD और DJB अधिकारियों के साथ की थी बैठक

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ पीडब्लूडी और दिल्ली जल बोर्ड (DJB) अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़कों और जलापूर्ति की स्थिति की समीक्षा की। शुक्रवार सुबह अपने आवास के बाहर मीडिया से बातचीत में सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को मंजूरी दे दी गई है। जल्द ही इसका लाभ वरिष्ठ नागरिकों समेत आम लोगों को मिलने लगेगा।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP
Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी