Delhi Acid Attack: लड़की के पिता ने ही रची पूरी साजिश, कैसे सिर के बल पलट गया केस?

Published : Oct 27, 2025, 10:47 PM ISTUpdated : Oct 27, 2025, 11:52 PM IST
delhi acid attack

सार

दिल्ली एसिड अटैक केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने पीड़िता के पिता अकील को गिरफ्तार किया, जिसने कबूल किया कि उसने बेटी से झूठा हमला करवाया था ताकि जितेंद्र और उसके दोस्तों को फंसा सके। जितेंद्र घटना के वक्त मौके पर नहीं था।

Delhi Acid Attack: दिल्ली एसिड अटैक केस में अब एक नया मोड़ सामने आया है। इस मामले में पुलिस को ऐसे कई सबूत मिले हैं, जो पीड़िता के बयानों से बिल्कुल भी मैच नहीं खा रहे हैं। दूसरी ओर, पुलिस ने सोमवार शाम को दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास से 20 वर्षीय युवती के पिता अकील को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने ये स्वीकार किया है कि उसने जितेंद्र को फंसाने के लिए एसिड अटैक की साजिश रची थी।

जितेंद्र के दोस्तों ईशान-अरमान को भी फंसाया

युवती के पिता अकील ने बताया है कि जितेंद्र के 2 दोस्तों ईशान और अरमान से उसका विवाद था, इसलिए उसने इनको भी फंसा दिया। सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता खुद एसिड लेकर आई थी और उसे उसके पिता अकील ने ही समझाया था कि जितेंद्र की पत्नी मुझ पर केस करने वाली है, इसलिए उसको फंसाना जरूरी है। जब घटना हुई, उस वक्त जितेंद्र करोलबाग में था। उसकी मोबाइल लोकेशन भी वहीं पता चली है।

क्या था लड़की का बयान?

26 अक्टूबर को लड़की ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि सुबह वो लक्ष्मीबाई कॉलेज में एक्स्ट्रा क्लास के लिए गई थी। इसी दौरान, रास्ते में जितेंद्र अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर आया और उसके ऊपर एसिड फेंक दिया। युवती ने बताया कि यह सब कुछ ही सेकंड में हुआ। वे आए और मुझ पर तेजाब फेंक दिया। मैं अपने बैग और मोबाइल से चेहरा बचाने में कामयाब रही। लेकिन एसिड की वजह से मेरा फोन खराब हो गया और मैं किसी को फोन भी नहीं कर सकी। युवती ने अपने बयान में कहा, “मैं दर्द से कराह रही थी और मदद के लिए चिल्ला रही थी। वे किसी तरह बच निकले। एक बूढ़े शख्स ने मुझे देखा और अस्पताल ले गए। उन्होंने मेरे माता-पिता को भी फोन किया।”

पुलिस को कैसे हुआ शक?

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, लड़की द्वारा बताए गए मुख्य संदिग्ध जितेंद्र का ठिकाना उस जगह के आस-पास नहीं था जहां, कथित एसिड अटैक हुआ था। जितेंद्र की मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान से पता चला कि घटना के वक्त जितेंद्र करोल बाग में था। यहां तक कि लड़की ने जिस बाइक का जिक्र अपने बयान में किया, वह भी करोल बाग में खड़ी मिली। इन तमाम बातों और लड़की के बयान में कोई मेल नहीं दिखा। साथ ही पुलिस को इस केस में साजिश की बू आने लगी।

जितेंद्र की पत्नी को ब्लैकमेल कर रहा था अकील

जांच में सामने आया है कि एसिड अटैक की घटना के दो दिन पहले यानी 24 अक्टूबर को जितेंद्र की पत्नी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन लगाकर कहा था कि अकील खान उसे ब्लैकमेल कर रहा है। जितेंद्र की पत्नी के मुताबिक, 2021 से 2024 के बीच जब वो अकील खान की फैक्ट्री में काम करती थी, तो उसने उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की थी। बाद में आपत्तिजनक फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल करता था।

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा