स्कूलों में बम धमकी का BJP ने बताया AAP संग कनेक्शन, संजय सिंह ने निकाली हवा

Published : Jan 14, 2025, 06:54 PM IST
Sanjay Singh and Atishi

सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में BJP ने AAP पर आरोप लगाया है। BJP का कहना है कि धमकी देने वाला नाबालिग एक NGO से जुड़ा है, जिसका AAP से संबंध है। AAP ने BJP के आरोपों को खारिज किया है।

नई दिल्ली। 5 फरवरी के दिन दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच जमकर टकरार देखने को मिल रही है। मंगलवार के दिन दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में बीजेपी ने आप पर गंभीर आरोप लगाया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि स्कूलों को मिली धमकियों के पीछे एक नाबालिग बच्चे का हाथ था। उसके माता-पिता एक एनजीओ से जुड़े हैं। बीजेपी के इ न आरोपों का आप ने जबरदस्त जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जो खुलासे पुलिस नहीं करती वे सुधांशु त्रिवेदी करते हैं।

दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि आपको याद होगा दिल्ली के तमाम स्कूलों में बम धमाके की कई कॉल्स और ई-मेल आये थे। जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि ये ई-मेल अल्पव्यस्क व्यक्ति के द्वारा आ रहे थे। कोई नाबालिग बालक क्या अपने मन से ऐसा कर रहा है या क्या वो सिर्फ एक मोहरा है? उसके माता-पिता और पीछे के एनजीओ है उनकी इसमें कोई भूमिका है जिससे दिल्ली की कानून व्यवस्था को बिगाड़ कर दिल्ली में भय का वातावरण उत्पन्न कर के कोई राजनीतिक लाभ या राजनीतिक विचारधारा की पुष्टि की जा सके।

ये भी पढ़ें- दिल्ली वालों की हुई बल्ले-बल्ले, वोट के लिए यह पार्टी बांट रही सोने की चैन?

आप संग गहरा नाता

इसके अलावा डॉ. सुधांश त्रिवेदी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हम सभी जानते है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का बहुत गहरा संबंध है, न सिर्फ तमाम ऐसे आवांछित एनजीओ से रहा है और तमाम ऐसी गतिविधियों से रहा है जो अफजल गुरु की फांसी और देशविरोधी तमाम गतिविधियों में लिप्त रहे हैं, फरवरी 2015 में जो टुकड़े-टुकड़े का नारा लगा था। वो अफजल गुरु की बरसी के ऊपर था और जिसकी फाइल को महीनों तक आम आदमी पार्टी ने बचा के रखा था। अब ये सवाल गहरा रहा है कि वो एनजीओ कौन है, उनका आम आदमी पार्टी से कोई संबंध है क्या?

ये भी पढ़ें- CM आतिशी ने दाखिल किया नामांकन, आधिकारिक तौर पर कालकाजी सीट से हुआ चुनावी आगाज

आप का बीजेपी को करारा जवाब

इन आरोपों का जवाब देते हुए जो खुलासे कोई पुलिस नहीं करती है वो सुधांशु त्रिवेदी करते हैं। छोटे-छोटे बच्चों को जो धमकी मिल रही है। बीजेपी उसका फायदा उठा रही है। बीजेपी को दिल्ली और देश की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है। इनके पास केवल आरोप-प्रत्यारोप है। बिना आरोपों और सबूतों के कुछ भी कहना किस तरह की राजनीति है?

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा