दिल्ली चुनाव में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां, 25 दिनों में 6000 से अधिक मामले

Published : Feb 02, 2025, 07:42 PM IST
delhi election

सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की 6000 से अधिक शिकायतें दर्ज। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी शिकायतों के निस्तारण का दावा किया है, लेकिन पंजाब सीएम भगवंत मान के आरोपों के बाद सवाल उठ रहे हैं।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग को महज दो दिन और शेष हैं। 3 फरवरी की शाम से प्रचार अभियान थम जाएंगे। लेकिन प्रचार अभियान के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता पार्टियों के ठेंगे पर रही। पिछले 25 दिनों में चुनाव आयोग में 6 हजार से अधिक शिकायतें आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन की मिली हैं। हालांकि, चुनाव आयोग का दावा है कि उसने सभी शिकायतों का समय से निस्तारण किया लेकिन यह शिकायतें चुनाव में हालात कैसे रहे होंगे इस ओर इशारा कर रही हैं। यह बता दें कि चुनाव आयोग का कार्रवाई का दावा, पंजाब सीएम भगवंत मान की शिकायत और आरोप के बाद आया है।

दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी का यह है दावा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) दिल्ली आर एलिस वाज़ ने रविवार को बताया कि पिछले 25 दिनों में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन के संबंध में 6,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं। इन शिकायतों का समयसीमा के अंदर हमने निस्तारण व निवारण कर दिया। एलिस वाज़ ने बताया कि चुनाव की तारीख का ऐलान के बाद से ही एमसीसी प्रभावी हो गया। इसके तुरंत बाद सभी राजनीतिक दलों के साथ हमने मीटिंग की। उनको बताया गया कि यदि राजनीतिक दल प्रचार के उद्देश्य से सभाएं करना चाहते हैं तो उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हमने सुनिश्चित की कि सभी को बिना किसी हस्तक्षेप के अनुमति दी जाए। हमारे पास सीवीजीआईएल ऐप्लिकेशन है। अगर किसी ने कोई शिकायत की तो हमने तत्काल उसका समाधान किया। उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक तुरंत हमारे पोर्टल का उपयोग करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वे अपराध की फोटो या वीडियो भी साझा कर सकते हैं। हमें 100 मिनट में इसका जवाब देना होता है। इस बार भी हमने यही किया। हमारा औसत प्रतिक्रिया समय 36 मिनट है। पिछले 25 दिनों में 6,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं।

आप में भूचाल! 7 विधायकों का इस्तीफ़ा, केजरीवाल से क्यों नाराज हुए MLA

Delhi Election: भगवंत मान के घर पर छापा? आतिशी ने कहा-ECI ने दी BJP को खुली छूट

कोई भी शिकायत हमें मिलती है तो हम शिकायतों पर गौर करते

उन्होंने बताया कि कोई भी शिकायत हमें मिलती है तो हम शिकायतों पर गौर करते हैं; हम शिकायतों के पीछे के मकसद को नहीं जानते। यह एक तकनीक-आधारित ऐप्लिकेशन है। जब भी हमें कोई शिकायत मिलती है, हमें उसे 100 मिनट के भीतर संबोधित करना होता है। हमारा औसत प्रतिक्रिया समय अब ​​36 मिनट है। अन्यथा, शिकायत बंद नहीं होगी। किसी भी चुनावी अपराध के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों को बंद न करना अपने आप में एक उल्लंघन है।

दिल्ली की चुनाव अधिकारी को क्यों देना पड़ा स्पष्टीकरण?

दरअसल, दिल्ली की मुख्य चुनाव अधिकारी एलिस वाज़ को स्पष्टीकरण पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शिकायत व आरोप के बाद आया है। भगवंत मान द्वारा उनके दिल्ली स्थित आवास, कपूरथला हाउस पर छापेमारी किए जाने का आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद चुनाव आयोग सक्रिय हुआ है। मान ने जोर देकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता परवेश वर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जबकि वह खुलेआम नकदी बांट रहे हैं।

भगवंत मान ने कहा: परवेश वर्मा खुलेआम नकदी बांट रहे हैं लेकिन वे उसे देख नहीं सकते। वह ट्वीट करते हैं और बताते हैं कि वह कहां पैसा बांटेंगे। वे उस पर ध्यान नहीं देते। लेकिन छापेमारी भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज के आवास पर की जाती है। क्या हम अपराधी हैं? हमने क्या किया है?

यह भी पढ़ें:

केजरीवाल ने चुनाव आयोग से की BJP की शिकायत, बोले- कर रहे कार्यकर्ताओं को परेशान

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP
Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी