Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन राजनैतिक दलों ने बिसात बिछाना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस प्रमुख रूप से चुनाव मैदान में हैं तो छोटे दलों ने भी ताल ठोकना शुरू कर दिया है। बीजेपी तारणहार पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार से पार्टी के चुनाव अभियान का आगाज करेंगे। दो दिनों में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजधानी में दो रैलियां करने के अलावा विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली में चुनाव अभियान का शुभारंभ दिल्लीवासियों को कई प्रोजेक्ट्स की सौगात के साथ करेंगे। अशोक विहार के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पीएम, जेलर वाला बाग में झुग्गियों में रहने वाले लोगों को फ्लैट्स अलॉट कर करेंगे। गरीबों के लिए 1675 फ्लैट्स का निर्माण कराया गया है। इन फ्लैट्स को स्वाभिमान अपार्टमेंट नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी, साउथ दिल्ली के नैरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजनी नगर में सरकारी कर्मचारियों के लिए टाइप-2 क्वार्टर की शुरूआत करेंगे। पीएम मोदी नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज की नींव रखेंगे। द्वारका में सीबीएसई की नई बिल्डिंग का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अशोक विहार के रामलीला मैदान में रैली करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी की दूसरी रैली 5 जनवरी को रोहिणी में होगी। रोहिणी के जापानी पार्क में पीएम मोदी रैली करेंगे। इसके अलावा दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ने वाले रिठाला से मेट्रो प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार तीन बार से सत्ता में है। 2013 में आम आदमी पार्टी ने पहली बार दिल्ली में चुनाव लड़ा और सत्ता में आयी। हालांकि, उस समय कांग्रेस के बाहर से समर्थन से आप ने सरकार बनायी। 2015 में आप ने 70 में 67 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनायी। 2020 में अरविंद केजरीवाल तीसरी बार चुनाव जीतकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में सफल रहे। इस बार 2025 में वह चौथी बार सरकार बनाने की जुगत में हैं तो कांग्रेस और बीजेपी अपनी-अपनी रणनीतियों के साथ आप का विजय रथ रोकने में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें:
केजरीवाल के गढ़ में BJP का 'प्रवेश': बीजेपी भी पूर्व CM के बेटे पर लगाएगी दांव?