दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल को बड़ा झटका, इस उम्मीदवार ने छोड़ साथ

Published : Dec 20, 2024, 05:06 PM IST
arvind kejriwal

सार

दिल्ली में जो चुनाव होने जा रहे हैं उससे पहले आम आदमी पार्टी ने महरौली से अपने उम्मीदवार को बदलकर सबको हैरान कर दिया है। अब नरेश यादव की जगह महेंद्र चौधरी को महरौली से सीट दी गई है।

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव से पहले इस वक्त राजनीति में काफी हलचल देखने को मिल रही है। दिल्ली में जो चुनाव होने जा रहे हैं उससे पहले आम आदमी पार्टी ने महरौली से अपने उम्मीदवार को बदलकर सबको हैरान कर दिया है। अब नरेश यादव की जगह महेंद्र चौधरी को महरौली से सीट दी गई है। ऐसा इसीलिए क्योंकि नेरश पर कुरान बेअदबी के इल्जाम लगे हैं। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है कि वो इस बार चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं। ऐसे में ये मौका महेंद्र चौधरी को दिया गया है।

विवादों में फंसने की वजह से उन्होंने खुद चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। एक्स पर पोस्ट करते हए नरेश यादव ने लिखा, ''आज से बारह साल पहले आदरणीय अरविंद केजरीवाल जी की ईमानदारी की राजनीति से प्रेरित होकर मैं आम आदमी पार्टी में आया था। इस पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। आज अरविंद जी से मिलकर मैंने उनको बताया की जब तक कोर्ट से मैं बा-इज्जत बरी नहीं हो जाता, तब तक मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और मुझ पर लगाए गए इल्जाम राजनीति से प्रेरित और झूठे हैं। इसलिए मैंने उनसे गुजारिश की है कि मुझे चुनाव लड़ने से मुक्त कर दें। महरौली के लोगों की सेवा करता रहूंगा और एक आम कार्यकर्ता की तरह जी जान लगाकर केजरीवाल जी को फिर से सीएम बनाऊंगा। जय हिन्द। भारत माता की जय।''

जानिए क्या था पूरा मामला?

कुरान की बेअदबी से जुड़े 2016 के एक मामले में नरेश यादव को दो साल की सुनाई गई है। दरअसल उन्होंने 2016 में अज्ञात लोगों के कुराने के पन्ने फाड़कर मुस्लिम समुदाय के इलाके में फेंक दिए थे। पूरे इलाके में इस विवाद के चलते टेंशन का माहौल बन गया था। साथ ही मुस्लिम समुदाय की भारी भीड़ ने विधायक के घर पर तोड़-फोड़ भी कर दी थी। पुलिस को स्थिति कंट्रोल करने के लिए आगे आना पड़ा था।

ये भी पढ़ें-

गिरफ्तार होने पर यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया की निकली हेकड़ी, ऐसे दिखाई थी दादागिरी

अमित शाह ने ऐसा क्या किया जो लाल-पीले हो गए केजरीवाल, खाई बदला लेने की कसम

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश