'पतन प्रारंभ', केजरीवाल की करारी हार पर Kumar Vishwas का SHOCKING स्टेटमेंट

Published : Feb 08, 2025, 03:20 PM IST
Kumar vishwas on kejriwal

सार

कुमार विश्वास ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की हार पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केजरीवाल को आत्ममुग्ध और चरित्रहीन बताते हुए कहा कि दिल्ली को उनसे मुक्ति मिल गई है।

Kumar Vishwas on Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। अन्ना हजारे के बाद कभी केजरीवाल के सहयोगी रहे कुमार विश्वास ने भी अपनी बात कही है। उन्होंने कहा- आम आदमी पार्टी के लाखों-करोड़ों कार्यकर्ता जो अन्ना आंदोलन से आए। जिनके बहुत ही निश्छल, निष्पाप और भारत की राजनीति को बदलने के सपने की हत्या एक आत्ममुग्ध और चरित्रहीन व्यक्ति ने की। उसके प्रति क्या ही संवेदना व्यक्त करूं।

दिल्ली को केजरीवाल से मुक्ति मिली

कुमार विश्वास ने आगे कहा- दिल्ली को अरविंद केजरीवाल से मुक्ति मिल गई है। सत्ता के लोभ में आप में जो लोग बच गए थे, वो सब भी अब अपने-अपने काम धंधों की तरफ लौटेंगे। कुछ पार्टियों में चले जाएंगे। पतन यहां से प्रारंभ हो चुका है। मुझे प्रसन्नता इस बात की है कि उस आंदोलन में करोड़ों लोगों ने आशा लगाई थी। लोग अपनी नौकरी-बिजनेस छोड़कर आए थे, उन सबकी हत्या एक आत्ममुग्ध आदमी ने एक चरित्रहीन आदमी ने अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए की। उसे दंड मिला। ईश्वरीय विधान से दंड मिला।

अपने गुरू की पीठ में छुरा घोंपने वाले से आशा लगाना छोड़ें…देखें केजरीवाल पर क्या बोले कुमार विश्वास..

अब BJP दिल्ली की जनता के दुख दूर करे

कुमार विश्वास ने कहा- अब भारतीय जनता पार्टी अपने नेतृत्व में सरकार बनाकर दिल्ली की जनता के पिछले 10 साल के दुखों को दूर करे। मैं आप के सभी कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि आपने जिस किसी भी लोभ-लालच में, सबकुछ जानते हुए एक ऐसे शख्स के समर्थन में काम किया, जिसने अपने मित्रों की पीठ में छुरा घोंपा, गुरू को धोखा दिया। अपने साथ कंधे से कंधा मिलाने वाली महिलाओं को पिटवाया। अपने निजी सुख-साधन के लिए जनता का पैसा खर्च किया, अब उससे आशा लगानी छोड़ें।

ये भी देखें : 

Jangpura Seat: 'आप' के नंबर 2 मनीष सिसोदिया की हार के 3 बड़े कारण

'केजरीवाल ने मेरी एक न सुनी', Anna Hazare ने गिना दी दिल्ली में 'आप' की भयंकर हार की दर्जनों वजह

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP
Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी