Delhi Assembly First session: अरविंदर सिंह लवली बने प्रोटेम स्पीकर, 24 फरवरी से पहला सेशन, हंगामा के आसार

दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बने अरविंदर सिंह लवली। 24 फरवरी को पहली बैठक, 25 को LG का संबोधन। रेखा गुप्ता सरकार ने आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) लागू करने का किया ऐलान।

Delhi Assembly first session: दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। नई विधानसभा का पहला सेशन 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा। पहले दिन, विधायकों के शपथ के बाद विधानसभा अध्यक्ष (Speaker) का चुनाव दोपहर 2 बजे किया जाएगा। सुबह 11 बजे नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ होगा। बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता स्पीकर प्रत्याशी होंगे।

उपराज्यपाल का संबोधन और कैग रिपोर्ट पर हंगामा के आसार

LG विनय कुमार सक्सेना 25 फरवरी को विधानसभा को संबोधित करेंगे जिसके बाद नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी। उसी दिन LG के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा जाएगा। 26 फरवरी को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और इसके बाद दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष (Deputy Speaker) का चुनाव होगा। हालांकि, एलजी के संबोधन के दौरान ही हंगामा का आसार है। आप की पूर्ववर्ती सरकार पर उपराज्यपाल का वक्तव्य, सदन में हंगामा की वजह बने तो इनकार नहीं किया जा सकता। दूसरी ओर सीएजी की 14 पेंडिंग रिपोर्ट भी पेश होनी है। इस रिपोर्ट में आप सरकार पर अंगुली उठेगी तो भी हंगामा तय है।

Latest Videos

आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) लागू करने का ऐलान

गुरुवार को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने शपथ लेने के बाद अपनी पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उन्होंने दो बड़े फैसले लिए - दिल्ली में आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) योजना को लागू करना और 14 लंबित सीएजी (CAG) रिपोर्ट्स को विधानसभा में पेश करना।

रेखा गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पहली कैबिनेट बैठक में हमने दो महत्वपूर्ण फैसले लिए - दिल्ली में केंद्र की प्रमुख योजना आयुष्मान भारत को 5 लाख रुपये के टॉप-अप के साथ लागू करना और विधानसभा के पहले सत्र में 14 सीएजी रिपोर्ट्स को पेश करना। हम जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार इस योजना के टॉप-अप का खर्च वहन करेगी और केंद्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करेगी।

यह भी पढ़ें:

21 Mn डॉलर USAID फंडिंग: EAM जयशंकर ने पार्टी के दावों को किया खारिज, बोले-जांच जारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Lok sabha में कल 12 बजे पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, क्या बोले Kiren Rijiju
Rajysabha में Ramji Lal Suman की सुरक्षा पर क्या बोले Ramgopal Yadav ? Kharge का भी मिला साथ
कट्टर दुश्मन देश चीन-जापान और कोरिया क्यों आ गए साथ? Abhishek Khare
West Bengal के South 24 Parganas में बड़ा हादसा, 6 लोगों की गई जान, अब ऐसा है माहौल
PM Modi ने Hyderabad House में Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात