रविवार को क्यों लगेगा दिल्ली विधानसभा का सत्र? आखिर क्या है इसकी वजह?

Published : Aug 03, 2025, 08:36 AM IST
Delhi Assembly 2025

सार

Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा के इतिहास में पहली बार रविवार को सदन का सत्र लगाया जाएगा। यह कोई सामान्य सत्र नहीं, बल्कि एक अभ्यास सत्र होगा। 

Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा के इतिहास में पहली बार रविवार को सदन का सत्र लगाया जाएगा। यह कोई आम सत्र नहीं होगा, बल्कि एक अभ्यास सत्र होगा। इस सत्र का मकसद ई-विधानसभा की तकनीकी तैयारियों को जांचना है। यह सत्र करीब डेढ़ घंटे तक चलेगा, जिसमें सभी विधायक, मुख्यमंत्री और मंत्री हिस्सा लेंगे।

तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए ट्रायल

विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि ई-विधानसभा में लगाई गई तकनीकी व्यवस्थाओं को लेकर पहले कुछ खामियां सामने आई थीं। इन्हीं को दूर करने और 4 अगस्त से शुरू होने वाले सत्र में कोई रुकावट न आए, इसके लिए रविवार को यह अभ्यास सत्र रखा गया है। इस ट्रायल में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, सभी मंत्री और सभी विधायक हिस्सा लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष अपनी कुर्सी पर बैठकर पूरे सत्र का संचालन करने का अभ्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री होंगे मौजूद

इस बार विधानसभा में सभी विधायकों की सीटों पर आईपैड लगाए गए हैं, जो फेस रीडिंग सिस्टम से काम करेंगे। यानी हर आईपैड सिर्फ उस विधायक का चेहरा पहचानकर ही खुलेगा, किसी और के द्वारा उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

इसके लिए विधानसभा प्रशासन ने 18 तकनीकी विशेषज्ञों की टीम तैयार की है। एक तकनीकी विशेषज्ञ मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ रहेगा, जबकि बाकी विशेषज्ञ सात-सात विधायकों की अलग-अलग टीमों के साथ जोड़े गए हैं। यदि सत्र के दौरान किसी विधायक को कोई तकनीकी दिक्कत आती है, तो संबंधित विशेषज्ञ तुरंत सहायता पहुंचाएंगे।

सदन के बाहर बैठेंगे तकनीकी टीम के सदस्य

सत्र के दौरान तकनीकी टीम के सदस्य सदन के बाहर गैलरी में बैठेंगे। यदि किसी विधायक को मदद की जरूरत होगी, तो इशारा मिलते ही संबंधित तकनीकी सदस्य उनकी सीट तक जाकर सहायता करेगा। इन सभी विशेषज्ञों को विधानसभा की कार्यप्रणाली और प्रोटोकॉल की ट्रेनिंग पहले ही दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: वोट चोरी कर मोदी सरकार बनवाने के राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा-बुलाने पर न आते हैं न ही जवाब देते

ई-विधानसभा और सौर ऊर्जा से संचालन का सपना होगा पूरा

विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि जब उन्होंने अपना पद संभाला था, तब उन्होंने दो बड़े संकल्प लिए थे। पहला, ई-विधानसभा की शुरुआत करना और दूसरा, विधानसभा को सौर ऊर्जा से चलाना। अब ये दोनों संकल्प रविवार को पूरे होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन विधानसभा के इतिहास में बहुत खास और यादगार रहेगा।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा