दिल्ली विधानसभा में हंगामा, कानून व्यवस्था पर BJP-AAP के बीच घमासान

Published : Dec 04, 2024, 07:14 PM IST
Delhi assembly

सार

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आप और बीजेपी में तीखी नोकझोंक हुई। आप ने बीजेपी पर दिल्ली को 'क्राइम कैपिटल' बनाने का आरोप लगाया, जबकि बीजेपी ने सदन से बहिष्कार किया।

नई दिल्ली। दिल्ली में जल्दी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इससे पहले दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 4 दिसंबर के दिन जमकर हंगामा हुआ। ये बवाल कानून व्यवस्था को लेकर किया गया। आप पार्टी की तरफ से इस दौरान बीजेपी पार्टी को जमकर घेरा गया। साथ ही दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर चर्चा कराने की मांग को विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल से किया गया। इस मुद्दे पर भी विपक्ष पार्टी को सत्ता पक्ष ने जमकर घेरा। बीजेपी ने इसका विरोध जताते हुए विधायक सदन का बहिष्कार किया। इस दौरान वो गले में तख्ती लगाकर विरोध जताते हुए दिखाई दिए।

आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में खराब कानून व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा किया। पार्टी के नेता बीजेपी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बेल में जा पहुंचे। बाद में सदन के बाहर भी जमकर हंगामा किया गया। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से बिगड़ी कानून व्यवस्था पर जवाब तक मांगने को लेकर नारेबाजी भी की। इस मामले को लेकर सीएम आतिशी ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार के पास दिल्ली के लोगों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी है, जिसमें वो फेल हो रही है।

कानून व्यवस्था को लेकर सदन में बवाल

इसके अलावा आप पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने दिल्ली की कानून व्यवस्था का मामला उठाते हुए नेब सराय में हुए ट्रिपल मर्डर का मुद्दा भी उठाया था। इसके अलावा दिल्ली में अबतक जितनी भी अपराध की घटनाएं हुई है उसका जिक्र उन्होंने खुलकर किया। वहीं, नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि ये कोई चर्चा का विषय नहीं है। वहीं, आप पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और मंत्री गोपाल राय ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज पूरी दिल्ली क्राइम कैपिटल बनती जा रही है। सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों को मार दिया गया। ऐसा कोई दिन नहीं होता है जब इस तरह की खबरें सामने नहीं आई हो। महिलाओं के साथ भी अपराध हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

गाजीपुर बॉर्डर: राहुल गांधी पर जमकर बरसे लोग, इस वजह से घूमा सबका दिमाग

स्कूल में 12 वर्षीय छात्र की रहस्यमय मौत, फिट होकर गया था पढ़ने-घर लौटी लाश

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला
दिल्लीवालों अलर्ट! Messi के आने से आज इन रूट्स पर रहेगा लंबा जाम, जानिए कहां न जाएं