Delhi Blast : 'सर जल्दी आ जाओ महिपालपुर में ब्लास्ट हो गया, अब दिल्ली में कहा हुआ धमाका?

Published : Nov 13, 2025, 11:12 AM IST
Delhi blast

सार

दिल्ली में लाल किले के पास आंतकी हमले के बाद पुलिस को पास आज कॉल आया कि सर ''सर महिपालपुर इलाके में हो गया है धमाका…आप जल्दी आ आइए..आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।

देश की राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर की शाम लाल किले के पास हुए कार धमाके की दहशत अभी भी लोगों में है। इसी बीच खबर आज सुबह-सुबह खबर सामने आई कि दिल्ली के महिपालपुर इलाके मे होटल रेडिसन के पास एक और ब्लास्ट हो गया है। इसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंची। लेकिन मामला कुछ और ही निकला...

''सर महिपालपुर इलाके में हो गया है धमाका…

दरअसल, दिल्ली पुलिस को एक शख्स ने कॉल कर कहा था कि महिपालपुर में बम धमाका हो गया है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उस शख्स से संपर्क किया जिसने फोन किया था। युवक ने बताया कि वह गुरुग्राम की तरफ जा रहा था, इसी दौरान उसे एक तेज आवाज सुनाई दी। पुलिस ने बताई लोकेशन के एरिया में जांच की तो ऐसा कुछ नहीं निकला।

धौला कुआं तरफ डीटीसी बस का पिछला टायर फट

दिल्ली के महिपालपुर थाने इलाके के डीसीपी ने इस बारे में बताया-अभी तक पुलिस जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है। आसपास के इलाके में ऐसा कुछ संदिग्ध भी नहीं मिला, जिससे पता लगे की धमाका हुआ है। फिलहाल पुलिस इसका पता लगा रही है कि आखिर आवाज कहां से आई है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पूछताछ में एक गार्ड ने बताया कि धौला कुआं की ओर जा रही डीटीसी बस का पिछला टायर फट गया था, इसलिए यह आवाज आई होगी। फिलहाल घबराने की ऐसी कोई बात नहीं है।

दिल्ली में चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस-फोर्स

बता दें कि लाल किले के धमाके बाद पूरी दिल्ली ही नहीं, राजधानी को जोड़ने वाली दूसरे राज्यों की सीमा पर भी हाई अलर्ट है। सभी सीमाओं पर चौंकसी बढ़ा दी गई है। दिल्ली के सभी भीड़ वाले इलाकों पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती है। साथ ही इंडिया गेट, लाल किला, लोटस टेंपल, संसद भवन और अक्षरधाम मंदिर पर सीआरपीएफ के अलावा आरएएफ के जवान मुस्तैद हैं।

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश