
नई दिल्ली। तेज रफ्तार जिंदगी में हम सब डिजिटल मैसेजिंग पर निर्भर हो चुके हैं। लेकिन कभी-कभी यही मैसेज ऐसे संकेत दे जाते हैं कि मन में अनगिनत सवाल उठने लगते हैं। ऐसी ही एक अजीबो-ग़रीब घटना ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है, जब दिल्ली के एक टेक्की को अपने कैब ड्राइवर से ऐसा मैसेज मिला जिसने कुछ पलों के लिए उसकी सांसें रोक दीं।
दिल्ली में रहने वाले एक टेक्की ने 21 नवंबर को अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक अजीब अनुभव साझा किया। उन्होंने लिखा कि सिर्फ दो मिनट कैब ड्राइवर को इंतजार करवाने के बाद उन्हें जो मैसेज मिला, उसे पढ़कर उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। मैसेज में लिखा था “I am facing the threat of murder” यानी “मुझे हत्या का खतरा है।”
यह भी पढ़ें: तैयार हो जाएं! कल अयोध्या में होने वाला है अब तक का सबसे बड़ा समारोह, जानिए सब कुछ
टेक्की ने बताया कि इस मैसेज को पढ़ते ही उनके मन में कई तरह के ख्याल दौड़ने लगे। उन्होंने लिखा, “एक पल को तो झुरझुरी सी गई। आखिर दिल्ली ही है, यहां कुछ भी हो सकता है।” कुछ सेकंड बाद उन्होंने ध्यान दिया कि मैसेज गूगल द्वारा ट्रांसलेट किया गया है। जैसे ही उन्होंने “See Original” पर क्लिक किया, असली मैसेज सामने आया और उन्होंने राहत की सांस ली। असल में ड्राइवर लिखना चाहता था कि वह “मदर डेयरी के सामने खड़ा है।”
इस पोस्ट ने इंटरनेट पर खूब हलचल मचा दी है। लोग लगातार अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा “ये कहानी लाइव सुनने लायक है।” दूसरे ने मजाक में लिखा “थ्रेड खोलना वाकई worth था।”
यह घटना बताती है कि टेक्नोलॉजी जितनी हमारी मदद करती है, कभी-कभी उतनी ही हास्यास्पद स्थितियां भी पैदा कर देती है।
यह भी पढ़ें: मेहमानों के लिए 1800 कमरे, VIP जेट की लाइन… अयोध्या में चल रही है जबरदस्त तैयारियां
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।