दिल्ली में कैब ड्राइवर का ‘मर्डर थ्रेट’ मैसेज… असली बात जानकर आप भी चौंक जाएंगे

Published : Nov 24, 2025, 01:05 PM IST
delhi cab driver murder threat message goes viral

सार

दिल्ली के एक टेक्की को कैब ड्राइवर से मिला “मुझे हत्या का खतरा है” वाला मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गूगल ट्रांसलेट की गलती से हुआ यह मजेदार वाकया लोगों को खूब हंसा रहा है। जानें कैसे हुआ पूरा मामला और कैसी थीं प्रतिक्रियाएं।

नई दिल्ली। तेज रफ्तार जिंदगी में हम सब डिजिटल मैसेजिंग पर निर्भर हो चुके हैं। लेकिन कभी-कभी यही मैसेज ऐसे संकेत दे जाते हैं कि मन में अनगिनत सवाल उठने लगते हैं। ऐसी ही एक अजीबो-ग़रीब घटना ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है, जब दिल्ली के एक टेक्‍की को अपने कैब ड्राइवर से ऐसा मैसेज मिला जिसने कुछ पलों के लिए उसकी सांसें रोक दीं।

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली में रहने वाले एक टेक्‍की ने 21 नवंबर को अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक अजीब अनुभव साझा किया। उन्होंने लिखा कि सिर्फ दो मिनट कैब ड्राइवर को इंतजार करवाने के बाद उन्हें जो मैसेज मिला, उसे पढ़कर उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। मैसेज में लिखा था “I am facing the threat of murder” यानी “मुझे हत्या का खतरा है।”

यह भी पढ़ें: तैयार हो जाएं! कल अयोध्या में होने वाला है अब तक का सबसे बड़ा समारोह, जानिए सब कुछ

टेक्‍की की पहली प्रतिक्रिया

टेक्‍की ने बताया कि इस मैसेज को पढ़ते ही उनके मन में कई तरह के ख्याल दौड़ने लगे। उन्होंने लिखा, “एक पल को तो झुरझुरी सी गई। आखिर दिल्ली ही है, यहां कुछ भी हो सकता है।” कुछ सेकंड बाद उन्होंने ध्यान दिया कि मैसेज गूगल द्वारा ट्रांसलेट किया गया है। जैसे ही उन्होंने “See Original” पर क्लिक किया, असली मैसेज सामने आया और उन्होंने राहत की सांस ली। असल में ड्राइवर लिखना चाहता था कि वह “मदर डेयरी के सामने खड़ा है।”

सोशल मीडिया पर कैसी प्रतिक्रियाएं?

इस पोस्ट ने इंटरनेट पर खूब हलचल मचा दी है। लोग लगातार अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा “ये कहानी लाइव सुनने लायक है।” दूसरे ने मजाक में लिखा “थ्रेड खोलना वाकई worth था।”

यह घटना बताती है कि टेक्नोलॉजी जितनी हमारी मदद करती है, कभी-कभी उतनी ही हास्यास्पद स्थितियां भी पैदा कर देती है।

यह भी पढ़ें: मेहमानों के लिए 1800 कमरे, VIP जेट की लाइन… अयोध्या में चल रही है जबरदस्त तैयारियां

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा