शराब घोटाले के बाद अब 2000 करोड़ के नए घोटाले में फंसे सिसोदिया, सत्येंद्र जैन पर भी FIR दर्ज

Published : Apr 30, 2025, 12:52 PM ISTUpdated : Apr 30, 2025, 01:18 PM IST
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन

सार

Delhi Classroom Scam: दिल्ली में AAP पर एक और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर 2000 करोड़ के स्कूल क्लासरूम घोटाले का आरोप लगा है। 

Delhi Classroom Scam: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। शराब घोटाले के बाद अब मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर 2 हजार करोड़ रुपये के एक और बड़े घोटाले का केस दर्ज हुआ है। पहले ही इस घोटाले की वजह से पार्टी को सत्ता से हाथ धोना पड़ा था और कई बड़े नेता तिहाड़ जेल जा चुके हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को पहले भी जेल की सजा हो चुकी है।

एंटी करप्शन ब्रांच ने उठाया सख्त कदम

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान स्कूलों में क्लासरूम निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद एंटी करप्शन ब्रांच ने सख्त कदम उठाया है। ACB ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, साथ ही पूर्व लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद PM आवास पर CCS, CCPA, CCEA के बाद कैबिनेट बैठक जारी,पाकिस्तान में बढ़ी बेचैनी

2000 करोड़ रुपये का घोटाला

यह मामला दिल्ली में 12,748 क्लासरूम और भवनों के निर्माण में कथित तौर पर हुए 2000 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि इस परियोजना में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुईं और सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। इस घोटाले के सामने आने के बाद ACB ने जांच शुरू कर दी है, और अब मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा