दिल्ली में इन लोगों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई, CM Rekha Gupta ने दिए सख्त आदेश

Published : Jun 04, 2025, 11:33 AM IST
Rekha Gupta

सार

Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार रात अवैध निर्माण पर कार्रवाई को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने झुग्गी तोड़ने को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर एफआईआर दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए।

Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार देर रात दिल्ली सचिवालय में अवैध निर्माण के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए हैं कि झुग्गी तोड़ने को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने अवैध निर्माण पर हो रही कार्रवाई की समीक्षा के लिए डूसिब, पीडब्लूडी, डीडीए, एमसीडी और जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि जब तक झुग्गीवासियों को पक्का मकान नहीं मिलेगा, तब तक कोई झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी। इसके बावजूद कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं जो कि बहुत गलत है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है।

यह भी पढ़ें: कश्मीर से जुड़ेगी देश की रेल, PM मोदी देंगे ऐतिहासिक सौगात

सुविधाएं बेहतर करने के लिए 700 करोड़ रुपये का बजट तय

मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी विभागों को निर्देश दिए कि झुग्गी बस्तियों में सीवर, पानी की निकासी, पीने का पानी, सड़क, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक शौचालय और कचरा प्रबंधन जैसी जरूरी सुविधाएं जल्द से जल्द मुहैया कराई जाएं।

उन्होंने बताया कि झुग्गियों में सुविधाएं बेहतर करने के लिए सरकार ने 700 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। झुग्गी में रहने वाले हर व्यक्ति को सम्मान के साथ जीने का हक है, और सभी बुनियादी सुविधाएं देना सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार का मकसद सिर्फ इलाके का विकास नहीं, बल्कि वहां रहने वालों के जीवन को बेहतर बनाना है।

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा