दिल्ली की गलियों में अब नजर नहीं आएगा तारों का जाल, CM रेखा गुप्ता ने किया इस नए प्रोजेक्ट का ऐलान

Published : Jul 12, 2025, 12:32 PM IST
CM Rekha Gupta

सार

Delhi Wire Free Project: दिल्ली की गलियों में अब तारों के जाल को खत्म करने के लिए सीएम रेखा गुप्ता एक नया प्रोजेक्ट लेकर आई है। इसके जरिए अब बिजली की सारी तारे अंडरग्राउंड होकर गुजरेगी। इससे दिल्लीवालों को गजब की राहत पहुंचने वाली है।

नई दिल्ली। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता दिल्लीवालों को कई सारे नए प्रोजेक्ट्स की सौगात देती हुई नजर आ रही हैं। इस लिस्ट में उन्होंने ओवरहेड तारों को अंडरग्राउंड वायरिंग में बदलने की पायलट परियोजना को भी शामिल किया है। इस बात का जिक्र सीएम रेखा गुप्ता उस वक्त करती नजर आईं जब वो जनता फ्लैट्स इलाके में उद्घाटन करने के लिए पहुंची थीं। उस वक्त उनके साथ दिल्ली के मंत्री आशीष सूद भी नजर आए।

सीएम रेखा गुप्ता ने खुद अंडरग्राउंड वायरिंग का जिक्र करते हुए मीडिया से कहा, 'दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि राजधानी को ओवरहेड तारों से छुटकारा दिलाना। दिल्ली के लिए ये एक पायलट प्रोजेक्ट है। ये एक विजन और विचार है कि दिल्ली को ओवरहेड तारों से मुक्ति दिलाई जाए। मुझे इस बात को लेकर खुश हो रही है कि इस प्रोजेक्ट के जरिए दिल्ली सरकार नई सुविधा लोगों को देने का काम कर रही है। एक वक्त ऐसा भी आएगा जब दिल्ली में एक भी तार दिखाई नहीं देगा।"

दिल्ली में सिरदर्द बना तारों का जाल

रेखा गुप्ता ने आगे कहा,' हम ये सोचते हैं कि दिल्ली में ये तारों का जाल क्यों? ये चीज अंडरग्राउंड क्यों नहीं हो सकता है? इन तंग और भीड़भाड़ वाली गलियों में स्पार्क होने का डर बना रहता है। ऐसे में दिल्लीवालों के लिए ये एक तोहफे की तरह साबित होगा। इसके लिए हमने 100 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। यहां पर गलियों बहुत ज्यादा तंगी है। एक साथ यहां पर दो स्कूटर एक ही टाइम पर नहीं गुजर सकते हैं। ऐसे में दिल्लीवालों को तार से मुक्ति मिलने पर वो आसानी से आसमान को देख पाएंगे। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के साथ मौजूद मंत्री आशीष सूद ने कहा कि सरकार दिल्ली के बिजली से जुड़े बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और ओवरहेड तारों से होने वाले खतरों को कम करने के लिए पूरी तरह से काम कर रही है।

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP
Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी