
दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार इस खतरनाक बीमारी के आकंड़े बढ़ते ही चले जा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के पेशेंट्स के नंबर्स में इजाफा होता नजर आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के अबतक 100 से अधिक मामले हो गए हैं। दिल्ली में फिलहाल 104 एक्टिव मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तो 19 मई के बाद से 99 नए मामले देखने को मिले हैं। लेकिन राहत की बात ये हैं कि डॉक्टरों का इसको लेकर कहना है कि इन मामलों में ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इनके लक्ष्ण काफी ज्यादा माइल्ड हैं। इसके बावजूद थोड़ी सावधानी जरूर रखनी चाहिए।
वहीं, कोरोना वायरस जैसी महामारी से मुकाबला करने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है। बढ़ते केसों को ध्यान में रखते हुए हॉस्पिटलों को सभी जरूरी चीजे अपने पास रखने के निर्देश जारी पहले ही कर दिए गए हैं। इन सबके बीच दिल्ली सरकार की तरफ से सभी हॉस्पिटलों को बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाइयां और टीकों की उपलब्धता के लिए तैयार रहने को लेकर एडवाइजरी तक जारी की गई है। लोगों को इस बार इसीलिए भी डर सता रहा है क्योंकि तीन साल बाद दिल्ली में कोरोना के ऐसे मामले सामने आए हैं।
बाकी राज्यों का हाल
कोरोना वायरस के चलते अबतक 4 लोगों की जान चली गई है। जिन जगहों पर लोगों की मौत हुई है उनमें महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक के लोग शामिल हैं। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का कहना है कि बढ़ते हुए कोविड के मामलों को लेकर सभी हॉस्पिटलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही सरकार इस स्थिति पर काफी करीब से निगरानी बनाए हुए हैं। वैसे अगर ऐसे ही मामले बढ़ते चले गए तो इसका असर लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ता हुआ दिखाई देने वाला है।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।