सावधान! अगले हफ्ते से रौद्र रूप दिखाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Published : Apr 02, 2025, 08:06 AM IST
up weather

सार

Weather News: दिल्ली में अगले हफ्ते से गर्मी बढ़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। 

Weather News: मौसमी उतार-चढ़ाव के बाद दिल्ली में राहत का दौर अब खत्म हो चुका है और तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी भी तेज होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार तक दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार करने की संभावना है। मंगलवार को दिल्ली में साफ आसमान और तेज धूप रही। इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री कम होकर 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी कि बुधवार को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप खिली रहेगी। दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। तीन से पांच अप्रैल के बीच तेज हवाएं चल सकती हैं, लेकिन इसका तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण घोटाला? CAG रिपोर्ट में 1.08 लाख गाड़ियां नियमों के खिलाफ दौड़ाने का आरोप

अगले हफ्ते से दिखेगा गर्मी का असर

अगले हफ्ते यानी सोमवार तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है। मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच अब गर्मी बढ़ने वाली है। आज से तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे दिन में गर्मी भी बढ़ने लगेगी। वहीं, दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिलहाल बेहतर बनी हुई है।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश