सावधान! अगले हफ्ते से रौद्र रूप दिखाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

सार

Weather News: दिल्ली में अगले हफ्ते से गर्मी बढ़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। 

Weather News: मौसमी उतार-चढ़ाव के बाद दिल्ली में राहत का दौर अब खत्म हो चुका है और तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी भी तेज होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार तक दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार करने की संभावना है। मंगलवार को दिल्ली में साफ आसमान और तेज धूप रही। इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री कम होकर 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी कि बुधवार को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप खिली रहेगी। दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। तीन से पांच अप्रैल के बीच तेज हवाएं चल सकती हैं, लेकिन इसका तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण घोटाला? CAG रिपोर्ट में 1.08 लाख गाड़ियां नियमों के खिलाफ दौड़ाने का आरोप

Latest Videos

अगले हफ्ते से दिखेगा गर्मी का असर

अगले हफ्ते यानी सोमवार तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है। मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच अब गर्मी बढ़ने वाली है। आज से तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे दिन में गर्मी भी बढ़ने लगेगी। वहीं, दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिलहाल बेहतर बनी हुई है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हमने रैली की लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा बनाई थी: करणी सेना के विरोध प्रदर्शन पर DCP सोनम कुमार
वक्फ कानून के खिलाफ क्यों हो रही है हिंसा? CM Yogi ने खोल दी सपा-कांग्रेस की पूरी पोल