दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट के दौरान 'मिनी केजरीवाल' ने खींचा लोगों का ध्यान, कौन है ये शख्स

Published : Feb 08, 2025, 11:44 AM ISTUpdated : Feb 08, 2025, 12:03 PM IST
mini kejriwal

सार

दिल्ली चुनाव की मतगणना के दौरान 'मिनी केजरीवाल' अव्यान तोमर सुर्खियों में हैं। केजरीवाल जैसे कपड़े और मूंछों के साथ अव्यान ने सबको हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से मतगणना जारी है। मतों की गिनती के दौरान ‘मिनी अरविंद केजरीवाल’ ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल के युवा समर्थक अव्यान तोमर आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री के घर उनके मिनी वर्जन के रूप में पहुंचे। सोशल मीडिया पर अव्यान की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। लोग तोमर पर ‘मिनी केजरीवाल’ के नाम से बुला रहे हैं।

कौन हैं अव्यान तोमर?

अव्यान तोमर के पहनावे की बात करें तो उन्होंने नीले रंग का स्वेटर पहना है, जिसके ऊपर सफेद कॉलर और हरे रंग की पफ जैकेट है। यह लुक बिल्कुल वैसा ही है, जैसा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अक्सर अरविंद केजरीवाल अपनाते रहे हैं। अपनी शक्ल-सूरत को और अधिक केजरीवाल जैसा दिखाने के लिए अव्यान ने चश्मा और नकली मूंछें भी लगाई हैं, जिससे उनका पूरा लुक हूबहू दिल्ली के मुख्यमंत्री की तरह नजर आ रहा है।

 

 

‘मिनी केजरीवाल’ ने खिंचा लोगों का ध्यान

‘मिनी केजरीवाल’ अव्यान तोमर के पिता राहुल तोमर ने बताया कि वे हर बार चुनाव परिणाम वाले दिन यहां आते हैं। उनके अनुसार, आम आदमी पार्टी (AAP) ने अव्यान को ‘बेबी मफलर मैन’ का नाम दिया है। अव्यान समर्थकों के बीच अपनी खास पहचान बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Rohini Seat Result 2025: क्या रोहिणी से जीत की हैट्रिक लगाएंगे विजेंद्र गुप्ता?

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दिल्ली पुलिस ने पकड़ा रहस्यमयी चोरः CCTV में दिखी 'नकाबपोश महिला', लेकिन कहानी में था एक ट्विस्ट
10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP