Delhi Election Results 2025: देश के 18 राज्यों में भगवा लहराया, देखें लिस्ट

सार

बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए के पास 18 राज्यों की सरकारें है। दिल्ली में बीजेपी ने सबसे ताजा जीत दर्ज की है।

Delhi Election Results 2025: दिल्लीवालों के दिल में क्या था यह सार्वजनिक हो चुका है। शनिवार को चुनावी नतीजे सामने आने के बाद बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है। भाजपा ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है। दिल्ली जीतने के साथ ही बीजेपी अकेले अपने दम पर 14 राज्यों में सरकार में हैं जबकि पांच राज्यों में वह गठबंधन की सरकार में है। देश के 18 राज्यों में वर्तमान में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की सरकार है।

देखिए लिस्ट किस राज्य में बीजेपी या एनडीए की सरकार?

राज्यसीएमदल
यूपीयोगी आदित्यनाथबीजेपी
उत्तराखंडपुष्कर सिंह धामीबीजेपी
मध्य प्रदेशडॉ.मोहन यादवबीजेपी
महाराष्ट्रदेवेंद्र फडणवीसबीजेपी
गोवाप्रमोद सावंतबीजेपी
गुजरात भूपेंद्र पटेलबीजेपी
हरियाणानायब सिंह सैनी बीजेपी
असमहिमंत बिस्वा सरमाबीजेपी
अरुणाचल प्रदेशपेमा खांडू बीजेपी
त्रिपुरा माणिक साहाबीजेपी
मणिपुर एन बीरेन सिंहबीजेपी
राजस्थानभजनलाल शर्मा बीजेपी
ओडिशामोहन चरण मांझीबीजेपी
छत्तीसगढ़विष्णु देव सायबीजेपी
बिहारनीतीश कुमारएनडीए
आंध्र प्रदेशएन.चंद्रबाबू नायडूएनडीए
मेघालयकोनराड संगमाएनडीए
नगालैंडनेफियू रियोएनडीए

 

Latest Videos

इन राज्यों में है बीजेपी सत्ता से बाहर...

राज्यसीएमदल
हिमाचल प्रदेशसुखविंदर सिंह सुक्खूकांग्रेस
पंजाबभगवंत मानआम आदमी पार्टी
पश्चिम बंगालममता बनर्जीतृणमूल कांग्रेस
तमिलनाडुएमके स्टालिनडीएमके-कांग्रेस
कर्नाटकसिद्धारमैयाकांग्रेस
केरलपिनाराई विजयनलेफ्ट
तेलंगानारेवंता रेड्डीकांग्रेस
जम्मू-कश्मीर उमर अब्दुल्लानेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस
सिक्किमप्रेम सिंह तमांगएसकेएम

 

यह भी पढ़ें:

AAP Top leaders defeated: चुनाव हारने वाले आप के दिग्गज नेताओं की लिस्ट, अधिकतर पहली बार हारे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Bhind: 1200 Rs. देकर नाबालिग से कराया ब्लड डोनेट, बच्चे की तबियत बिगड़ी-सरकारी हॉस्पिटल में खेल
Colombo में जन-गण-मन और PM Modi का भव्य सत्कार-Watch Video