AAP Top leaders defeated: चुनाव हारने वाले आप के दिग्गज नेताओं की लिस्ट, अधिकतर पहली बार हारे

Published : Feb 08, 2025, 04:49 PM IST
AAP flag

सार

Delhi Vidhansabha Chunav दिल्ली में इस बार बदलाव की बयार बही है जिसमें आम आदमी पार्टी की सत्ता छीन गई है। इस बयार में आप के तमाम दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं।

AAP Top leaders defeated election List: दिल्लीवासियों ने राज्य का रहनुमा चुन लिया है। तीन बार से लगातार सत्ता में प्रचंड जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली है। 27 साल के बाद बीजेपी का दिल्ली की सत्ता का वनवास खत्म हो चुका है। दिल्लीवालों ने बीजेपी को जहां सत्ता में प्रचंड वापसी करायी है, वहीं आप के दिग्गजों को करारा झटका भी दिया है। पहले चुनाव से ही सत्ता पाने वाली आम आदमी पार्टी की टॉप लीडरशिप को इस बार बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल-पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया से लेकर सोमनाथ भारती तक चुनाव हार चुके हैं।

आइए जानते हैं आम आदमी पार्टी के कौन दिग्गज कहां से चुनाव हारे?

1. नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे आप संयोजक पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं। उनको बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने चुनाव हराया है।

2. जंगीपुरा सीट से अरविंद केजरीवाल के लेफ्टिनेंट रहे पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं। उनको भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह ने चुनाव हराया है। कांग्रेस ने फरहाद सुरी को चुनाव मैदान में उतारा था।

3.शकूरबस्ती से दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री आप नेता डॉ.सत्येंद्र जैन चुनाव हार गए हैं। उनको बीजेपी के करनैल सिंह ने हराया है।

4. आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेताओं में शुमार सौरभ भारद्वाज भी चुनाव हार गए हैं। ग्रेटर कैलाश क्षेत्र से सौरभ भारद्वाज को बीजेपी की शिखा राय ने चुनाव हराया है।

5. मादीपुर से आप नेता राखी बिड़ला चुनाव हार गई हैं। उनको बीजेपी के कैलाश गंगवाल ने हराया है।

6. मॉडल टाउन से आप के दिग्गज नेता अखिलेश पति त्रिपाठी भी चुनाव हार गए हैं। उनको बीजेपी के अशोक गहलोत ने हराया है।

7. बिजवासन से आप नेता सुरेंद्र भारद्वाज चुनाव हार गए हैं। आप से दलबदल कर बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत यहां से चुनाव जीते हैं।

8. मालवीय नगर से सोमनाथ भारती चुनाव हार गए हैं। उनको बीजेपी के सतीश उपाध्याय ने करीबी मुकाबले में करीब दो हजार वोटों से हराया है।

9.पड़पड़गंज से शिक्षक से नेता बने अवध ओझा चुनाव हार गए हैं। उनको बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी ने काफी अंतर से हराया है।

10. वजीरपुर से आप के राजेश गुप्ता चुनाव हार गए हैं। उनको बीजेपी की पूनम शर्मा ने करीब 11 हजार वोटों से हराया है।

11. छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर चुनाव हार गए हैं उनको बीजेपी के करतार सिंह तंवर ने हराया है।

यह भी पढ़ें:

Kalkaji Election Results 2025: CM आतिशी कालकाजी सीट से जीतीं

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा