
Delhi Heavy Rain Today : दिल्ली में बुधवार को भी जारी मसूलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। यमुना नदी के आसपास के इलाके घरों में पानी भर चुका है। यहां से 10 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया है। दिल्ली में बाढ़ के हालात को देखते हुए केंद्रीय जल आयोग ने एडवाइजरी जारी की है। इसी बीच नजफगढ़ की विधायक नीलम कृष्ण पहलवान अपने इलाके में बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेने के लिए पहुंची तो उनके कमर तक पानी था।
दिल्ली में कितनी भारी बारिश हो रही है, इसका अंदाजा आप विधायक की तस्वीर को देखकर लगा सकते हैं। वह बुधवार को अपनी टीम के साथ इलाके में निरीक्षण के लिए पहुची हुई थीं, इस दौरन उन्होंने कमर तक पानी में घुसकर लोगों से हिम्मत रखने की अपील की। उन्होंने कहा-इस आपदा की घड़ी में हम आपके साथ हैं। सभी को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए NDRF टीम द्वारा राहत शिविर स्थापित किए जा रहे हैं। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की प्रक्रिया भी निरंतर जारी है, ताकि किसी भी नागरिक को असुविधा या संकट का सामना न करना पड़े।
बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई है, जिससे यमुना में पानी का प्रवाह तेजी से बढ़ा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जल आयोग ने चेतावनी दी है कि यमुना का जलस्तर आज रात 8 बजे तक और बढ़ेगा। इसलिए सावधानी बरतें और निचले इलाकों के लोग दूसरी जगह शिफ्ट हो जाएं। वहीं दिल्ली में बुधवार को सभी स्कूल बंद रखे गए हैं।
https://www.facebook.com/share/r/1AbM2BjXiM/
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।