
Delhi Slum Redevelopment: दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार अब इन बस्तियों के पुनर्विकास के लिए मुंबई के धारावी मॉडल को अपनाने पर विचार कर रही है। इस समय झुग्गियों को हटाने को लेकर काफी बहस हो रही है।
सरकार का कहना है कि जो लोग झुग्गियों में रहते हैं पहले उन्हें घर दिया जाएगा उसके बाद ही झुग्गी को हटाया जाएगा। एक कार्यक्रम में दिल्ली की सीएम ने कहा कि कुछ लोग झूठी बातें फैला कर लोगों के मन में शक पैदा कर रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि सरकार का मकसद किसी को बेघर करना नहीं है। सरकार सभी को बेहतर और सुरक्षित तरीके से बसाना चाहती है।
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, PM नरेंद्र मोदी का लोगों ने ऐसे दिया साथ
रेखा गुप्ता ने बताया कि सालों से झुग्गी में रह रहे लोगों को नए मकान मिल रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। जिन्हें अपना घर मिल गया है उन्हे अपनी झुग्गी छोड़नी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति रेलवे लाइन के पास जमीन पर अतिक्रमण करके मकान बना लेता है, तो उसे कोई नहीं बचा सकता। अगर कोई रेल हादसा होता है या किसी व्यक्ति या जानवर की जान जाती है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? सभी को अपनी और अपने शहर की सुरक्षा की चिंता करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार 675 झुग्गी बस्तियों के पुनर्विकास के लिए काम कर रही है, और इसके लिए मुंबई के धारावी मॉडल का अध्ययन किया जाएगा।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।