
Delhi High Court on CAG report: दिल्ली हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आप) गवर्नमेंट को सीएजी की रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष के सामने पेश करने में देरी पर फटकार लगाई है। नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट दिल्ली सरकार की विवादित शराब नीति पर है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया सहित कई नेताओं और दर्जनों अधिकारियों व बिजनेसमेन की गिरफ्तारी हुई थी।
हाईकोर्ट बेंच के जस्टिस सचिन दत्ता ने नाराजगी जताते हुए कहा: "रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने और इस पर चर्चा कराने में आपकी सुस्ती दुर्भाग्यपूर्ण है। उपराज्यपाल को रिपोर्ट भेजने और मामले को संभालने के तरीके से आपकी मंशा पर सवाल खड़े होते हैं।"
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच भाजपा और आप के बीच राजनीतिक टकराव तेज हो गया है। सीएजी रिपोर्ट पर आप सांसद संजय सिंह ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि BJP आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए झूठी खबरें फैला रही है। उधर, बीजेपी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के 'शीश महल' आवास के 32 करोड़ रुपये के खर्च को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। पिछले साल दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने यमुना नदी में डुबकी लगाकर 8500 करोड़ रुपये के कथित घोटाले का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली चुनाव 2025: रमेश बिधूड़ी ने BJP का CM चेहरा बनाए जाने पर किया बड़ा दावा
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।