
दिल्ली की तीसरी मुख्यमंत्री आतिशी आज अपना आम आदमी पार्टी के टिकट पर कालकाजी सीट से नामांकन करने वाली हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलंका लांबा के साथ होने जा रहा है। आतिशी नामांकन से पहले सुबह कालकाजी मंदिर में प्रार्थना करने के लिए पहुंची थी। इसके बाद उनकी नामांकन रैली गिरी में मौजूद गुरुद्वारे से शुरू होने वाली है। आतिशी की रैली इसके बाद दक्षिणी पूर्वी जिलाधिकारी कार्यालय के पास पहुंचेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आतिशी इस वक्त कालकाजी से विधायक हैं।
लोहड़ी के दिन गुरुद्वारे से रैली निकालते हुए वो सिख वोटों को साधने की कोशिश करने वाली है। इस दौरान उनके साथ मनीष सिसोदिया भी रहने वाले हैं। सीएम आतिशी ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए लोगों से साथ देने की अपील की। उन्होंने लिखा- वहीं, मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डालकर लिखा कि पिछले पांच साल में कालकाजी के मेरे परिवार से मुझे बहुत प्यार मिला है। मुझे भरोसा है कि उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा।
सीएम आतिशी के राजनीति करियर की बात करें तो वो दिल्ली की मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के राजनीतिक मामलों की समिति की सदस्य भी हैं। वो शिक्षा,पीडब्लयूडी, संस्कृत और पर्यटन मंत्री के तौर पर भी काम संभालने में लगी हुई हैं। इससे पहले वो मनीष सिसोदिया के सलाहकार के तौर पर भी काम करती दिखाई दी हैं। स्कूल में शिक्षा की स्थिति बेहतर करने के लिए उन्होंने गजब के काम किए हैं।
ये भी पढें-
प्यार में पूरे दीवाने हैं कपिल मिश्रा, पत्नी ने खोले वो सीक्रेट-रोमांटिक राज
दिल्ली चुनाव से पहले सीनियर IAS अफसर पर CBI का शिकंजा, पत्नी पर भी एफआईआर
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।