200 पुलिसकर्मी, 1 CCTV क्लिप और एक हुडी-कैसे सुलझा जल बोर्ड इंजीनयर मर्डर मिस्ट्री केस!

Published : Nov 07, 2025, 10:22 AM IST
delhi jal board engineer murder case

सार

Delhi Jal Board Murder Case: क्या हुडी पहने वो शख्स ही था दिल्ली जल बोर्ड इंजीनियर सुरेश राठी का कातिल? 200 CCTV क्लिप्स, 200 पुलिसकर्मी और एक स्कूटर ने खोला खौफनाक राज-दोस्ती के बहाने रची गई थी हत्या की साजिश!

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में हुए दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के असिस्टेंट इंजीनियर सुरेश कुमार राठी मर्डर केस ने पूरे शहर को हिला दिया था। 59 वर्षीय राठी की हत्या 31 अक्टूबर की रात उनके फ्लैट में की गई थी, लेकिन पुलिस को इसका सुराग तभी मिला जब एक हुडी पहने शख्स का CCTV फुटेज सामने आया। इसी वीडियो ने इस दिल्ली जल बोर्ड के असिस्टेंट इंजीनियर सुरेश कुमार राठी (Delhi Jal Board Murder Mystery) को सुलझाने की दिशा दिखा दी।

हुडी वाला आदमी बना केस का सबसे बड़ा सुराग

जांच में जुटी दिल्ली पुलिस ने 200 से ज़्यादा CCTV फुटेज खंगाले। इन्हीं में एक वीडियो में रात करीब 9 बजे एक आदमी हुडी पहनकर फ्लैट में घुसते हुए दिखा, लेकिन बाहर निकलते नहीं देखा गया। पुलिस ने एंट्री और एग्जिट फुटेज का मिलान किया, तो शक हुआ कि यही व्यक्ति इंजीनियर राठी की हत्या में शामिल है।

पुलिस ने 200 कर्मियों की टीम बनाई, सुराग मिला स्कूटर से

जांच के लिए कई टीमें बनाई गईं। आसपास की सड़कों पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज से पुलिस को एक स्कूटर दिखा जो मौके से दूर जा रहा था। स्कूटर की पहचान के बाद पुलिस सीधी पहुंची अमन विहार इलाके में जहां मिला आरोपी बंटी, जो पहले से ही चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंबलिंग एक्ट के मामलों में वांछित था।

कैसे रची गई साजिश: पहले दोस्ती, फिर वारदात

पुलिस की पूछताछ में बंटी ने कबूल किया कि उसने राठी से पहले मुलाकातें की थीं- 25 और 27 अक्टूबर को। वह धीरे-धीरे राठी से दोस्ती बढ़ा रहा था ताकि भरोसा जीत सके। 31 अक्टूबर की रात वह मिलने के बहाने फ्लैट पहुंचा, जहां लूट के इरादे से हत्या कर दी। उसके बाद गहने और नकदी लेकर फरार हो गया।

ट्रैकिंग से बचने के लिए बदली लोकेशन, फिर भी पकड़ा गया

हत्या के बाद बंटी लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा- कभी कश्मीरी गेट, कभी विकासपुरी, तो कभी पीरागढ़ी। वह पुलिस टीमों से बचने के लिए मोबाइल ऑन-ऑफ करता रहा। लेकिन दिल्ली पुलिस की टेक्निकल सर्विलांस और ह्यूमन इंटेलिजेंस टीम ने आखिर उसे मधुबन चौक से गिरफ्तार कर लिया।

कातिल का मकसद -भरोसे को तोड़कर लूट

जांच में सामने आया कि बंटी ने पहले ही हत्या की प्लानिंग कर रखी थी। उसने अपनी हुडी में चाकू छिपाकर राठी की हत्या की और भाग गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी का कैश, गहने, दो मोबाइल फोन और स्कूटर बरामद कर लिया है।

क्या केस पूरी तरह सुलझ गया है?

हालांकि दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि केस सुलझ चुका है, लेकिन अब भी जांच जारी है कि क्या बंटी के साथ कोई साथी अपराधी था या उसने कुछ चोरी का माल ठिकाने लगा दिया।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा