
Delhi MP M Sudha Chain Snatching: दिल्ली के चाणक्यपुरी जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में हुई एक चौंकाने वाली वारदात ने पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस की महिला सांसद एम. सुधा पर सोमवार सुबह उस वक्त हमला हुआ, जब वह मार्निंग वॉक के लिए निकली थीं।
घटना संसद सत्र के दौरान सुबह 6 बजे की है, जब एम. सुधा चाणक्यपुरी के गेट नंबर तीन के पास वॉक कर रही थीं। तमिलनाडु भवन में एक साल से रह रही सांसद के गले से बाइक सवार बदमाश ने सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया। इस हमले में उनके गले में हल्की चोट भी आई है।
यह इलाका कई विदेशी दूतावासों (Embassy) से घिरा हुआ है, जिसे राजधानी का सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है। बावजूद इसके, अपराधी इतनी आसानी से वारदात को अंजाम देकर भाग गया, जिससे दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। एम. सुधा ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने की मांग की है।
इस घटना ने न सिर्फ VIP सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, बल्कि आम महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है। यदि एक सांसद सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की स्थिति क्या होगी?
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।