दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के दिन भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

Published : Aug 10, 2025, 11:56 PM IST
heavy rain alert

सार

Delhi Weather On Independence Day: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है, जिससे समारोहों में परेशानी हो सकती है। तापमान सामान्य से कम रहेगा। मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह बारिश की संभावना जताई है। 

Delhi Weather On Independence Day: दिल्ली में 15 अगस्त यानी शुक्रवार को मौसम थोड़ा खराब रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार इस दिन बादल छाए रहेंगे और दो बार हल्की बारिश हो सकती है। पहला बारिश का दौर सुबह से दोपहर के बीच और दूसरा शाम से रात के बीच हो सकता है। ऐसे में आजादी के दिन होने वाले जश्न और पतंगबाजी में थोड़ी परेशानी हो सकती है।

समान्य से थोड़ा कम रहेगा तापमान

तापमान सामान्य से थोड़ा कम रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान करीब 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस पूरे सप्ताह दिल्ली के कई हिस्सों में बार-बार हल्की बारिश होती रहेगी।

स्वतंत्रता दिन हो सकती है बारिश

बीते रविवार को बादलों के बीच धूप निकली रही, जिससे उमस भरी गर्मी का अहसास हुआ। उस दिन अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम 23.8 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 67 से 100 प्रतिशत के बीच रहा। रविवार को कहीं बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को भी आंशिक बादलों और हल्की बारिश की संभावना जताई है। उस दिन अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: Voter Fraud Charge: चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से कहा- दीजिए सबूत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी अच्छी बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 76 रहा, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। एनसीआर के अन्य शहरों में भी वायु गुणवत्ता संतोषजनक या मध्यम स्तर पर बनी हुई है और फिलहाल इसमें ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दिल्ली की दरिंदगी : 13 साल की लड़की की आपबीती सुन पुलिस की फटी रह गईं आंखें
Laptop Battery Explosion: लैपटॉप की बैटरी फटने से 20 साल के लड़के की मौत, भाई खून से लथपथ