दिल्ली चुनाव में बीजेपी (BJP) की ऐतिहासिक जीत के बाद अब मुख्यमंत्री पद को लेकर मंथन जारी है। बीजेपी इन विधायकों को भी मौका दे सकती है।
Delhi new CM hunt: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) में बीजेपी (BJP) ने शानदार जीत दर्ज की, यह खुशी का मौका उसे 27 साल बाद मिला है। अब सबकी नजरें नई सरकार के मुखिया यानी दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री पर टिकी है। कौन होगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री? इस यक्ष प्रश्न पर बीजेपी में मंथन चल रहा है। हालांकि, बीजेपी के पुराने ट्रेंड को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अन्य राज्यों की तरह यहां भी कोई चौकाने वाला नाम व चेहरा सामने किया जाएगा। फिलहाल, प्रवेश वर्मा से लगायत विजयेंद्र गुप्ता तक दावेदारों की लिस्ट में सबसे आगे बताए जा रहे हैं। कोई महिला मुख्यमंत्री की भविष्यवाणी कर रहा तो कोई अनुसूचित चेहरा सामने लाने का कयास लगा रहा। दिल्ली का अगला सुल्तान कौन होगा यह तो जल्द पता लेगा लेकिन जानते हैं कि किस वर्ग से कौन-कौन चेहरे अभी दावेदारों की लिस्ट में हैं...
परवेश वर्मा (Parvesh Verma) को मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। वह नई दिल्ली सीट से विधायक चुने गए हैं। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराकर वह विधानसभा पहुंचे हैं। नई दिल्ली वही सीट है जहां से 2013 में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित को हराया था और सीएम बने थे। इसी पैटर्न पर यह कयास लगाया जा रहा है कि प्रवेश वर्मा को मौका दिया जा सकता है। प्रवेश वर्मा, बीजेपी से पश्चिमी दिल्ली से दो बार सांसद भी रहे हैं। वह दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा (Sahib Singh Verma) के बेटे हैं। कुर्मी बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले प्रवेश वर्मा ओबीसी कोटे से दावेदार हैं। प्रवेश वर्मा के अलावा, सतीश उपाध्याय (Satish Upadhyay), विजेंद्र गुप्ता (Vijender Gupta), जनकपुरी से विधायक आशीष सूद (Ashish Sood) और उत्तम नगर के विधायक पवन शर्मा (Pawan Sharma) भी रेस में शामिल हैं।
दिल्ली में बीजेपी ने सुषमा स्वराज को मुख्यमंत्री बनाकर सबको चौका दिया था। इस बार भी माना जा रहा है कि पार्टी किसी महिला चेहरे को सामने ला सकती है। बीजेपी के जीते 48 विधायकों में से 4 महिलाएं हैं।
बीजेपी जातीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए अनुसूचित जाति (SC) के विधायक को मुख्यमंत्री बना सकती है। दलित चेहरे को अगर बीजेपी आगे करती है तो पार्टी में चार SC विधायक हैं।
बहरहाल, दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह फैसला अभी होने में कम से कम एक सप्ताह का समय लग सकता है। वैसे बीजेपी अक्सर चौंकाने वाले फैसले लेती है जिससे मुख्यमंत्री पद के लिए किसी अनजान या लोप्रोफाइल नाम की संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़ें:
Sheesh Mahal: क्या Delhi का नया CM ‘शीश महल’ में रहेगा? BJP सरकार का क्या होगा नया दांव