दिल्ली के पहाड़गंज में निर्माणाधीन इमारत गिरी, 3 की मौत, 1 घायल; सीएम ने दिए जांच के आदेश

Published : May 17, 2025, 11:31 PM IST
Pahadganj building collapse

सार

Delhi building collapse: दिल्ली के पहाड़गंज (Paharganj) में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत, 1 घायल। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जताया शोक, जांच के आदेश।

Delhi building collapse: दिल्ली के व्यस्त पहाड़गंज (Paharganj) इलाके में शनिवार शाम एक निर्माणाधीन इमारत अचानक ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। राहत-बचाव कार्य अभी भी जारी है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा को शाम 6:05 बजे मिली कॉल

फायर डिपार्टमेंट को शाम 6:05 बजे आपातकालीन कॉल मिली, जिसके बाद रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। पुलिस अधिकारियों ने तीन लोगों की मौत और एक घायल होने की पुष्टि की है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF, दिल्ली पुलिस, और स्वयंसेवक जुटे

घटना स्थल पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और कई स्वयंसेवी संगठन संयुक्त रूप से मलबा हटाने और फंसे लोगों को बाहर निकालने में लगे हैं।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जताया शोक, दिए जांच के आदेश

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने हादसे पर गहरा दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा: ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दें और शोक संतप्त परिवारों को यह अपूरणीय क्षति सहन करने की शक्ति दें। सीएम ने हादसे की जांच के आदेश भी दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पहले भी हो चुका है बड़ा हादसा: मुस्तफाबाद में गई थीं 11 जानें

पिछले महीने 19 अप्रैल को दिल्ली के मुस्तफाबाद (Mustafabad) इलाके में चार मंजिला इमारत गिरने से 11 लोगों की जान चली गई थी। उस घटना के बाद भी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और निगरानी को लेकर सवाल उठे थे।

दिल्ली में लगातार बढ़ते निर्माण हादसे: सवालों के घेरे में सुरक्षा मानक

राजधानी दिल्ली में लगातार हो रहे निर्माण संबंधी हादसों ने नगर निगम, बिल्डिंग विभाग और ठेकेदारों की जिम्मेदारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं और आमजनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा।

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP
Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी