Monalisa को फिल्म ऑफर करने वाला डायरेक्टर गिरफ्तार, एक्ट्रेस से किया था रेप

Published : Mar 31, 2025, 02:53 PM ISTUpdated : Mar 31, 2025, 03:14 PM IST
mahakumbh viral girl monalisa makeover look

सार

फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा, जिन्होंने मोनालिसा को रोल दिया, रेप के आरोप में गिरफ्तार। दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद पकड़ा।

Maha Kumbh fame Monalisa: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी एक एक्ट्रेस के साथ रेप के आरोप में हुई है। सनोज मिश्रा पिछले दिनों महाकुंभ फेम मोनालिसा को अपने फिल्म में रोल ऑफर कर चर्चा में आए थे।

दिल्ली पुलिस ने कहा, "कुंभ मेले के दौरान वायरल सनसनी मोनालिसा को अपनी फिल्म में रोल देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को रेप के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है।"

पुलिस ने कहा, "दिल्ली हाईकोर्ट ने सनोज मिश्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। खुफिया जानकारी जुटाने और तकनीकी निगरानी के बाद दिल्ली पुलिस ने सनोज मिश्रा को पकड़ा। आरोप है कि उसने एक छोटे शहर की लड़की ( जो हीरोइन बनना चाहती थी) के साथ कई बार बलात्कार किया।"

महाकुंभ के दौरान मोनालिसा बन गई थी सनसनी

16 साल की मोनालिसा भोसले इस साल महाकुंभ मेला में माला बेच रही थी। उसकी तस्वीरें लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की और वह जल्द ही सनसनी बन गई। सनोज मिश्रा ने मोनालिसा से मिलकर उन्हें फिल्म 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' में रोल ऑफर किया।

सनोज मिश्रा मोनालिसा और उनके परिवार से मिलने के लिए उनके गांव गए थे। उन्होंने मोनालिसा को विनम्र और सरल बताया था। फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने का वादा किया था।

 

 

माला बेचता है मोनालिसा का परिवार

मोनालिसा के परिवार का मुख्य व्यवसाय माला बेचना है। उनके परिवार के लोग मेलों में जाकर माला बेचते हैं। आसपास के इलाके में मेला नहीं होने पर वे नर्मदा नदी के तट पर माला बेचते हैं। मोनालिसा के दादा लक्ष्मण भोसले ने बताया कि हमारा परिवार कच्चा माल वाराणसी और हरिद्वार से लाकर माला तैयार करता है। माला धार्मिक स्थानों पर बेचता है। ओंकारेश्वर, मांडू और महेश्वर में माला बिक्री होती है।

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा