Monalisa को फिल्म ऑफर करने वाला डायरेक्टर गिरफ्तार, एक्ट्रेस से किया था रेप

सार

फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा, जिन्होंने मोनालिसा को रोल दिया, रेप के आरोप में गिरफ्तार। दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद पकड़ा।

Maha Kumbh fame Monalisa: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी एक एक्ट्रेस के साथ रेप के आरोप में हुई है। सनोज मिश्रा पिछले दिनों महाकुंभ फेम मोनालिसा को अपने फिल्म में रोल ऑफर कर चर्चा में आए थे।

दिल्ली पुलिस ने कहा, "कुंभ मेले के दौरान वायरल सनसनी मोनालिसा को अपनी फिल्म में रोल देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को रेप के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है।"

Latest Videos

पुलिस ने कहा, "दिल्ली हाईकोर्ट ने सनोज मिश्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। खुफिया जानकारी जुटाने और तकनीकी निगरानी के बाद दिल्ली पुलिस ने सनोज मिश्रा को पकड़ा। आरोप है कि उसने एक छोटे शहर की लड़की ( जो हीरोइन बनना चाहती थी) के साथ कई बार बलात्कार किया।"

महाकुंभ के दौरान मोनालिसा बन गई थी सनसनी

16 साल की मोनालिसा भोसले इस साल महाकुंभ मेला में माला बेच रही थी। उसकी तस्वीरें लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की और वह जल्द ही सनसनी बन गई। सनोज मिश्रा ने मोनालिसा से मिलकर उन्हें फिल्म 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' में रोल ऑफर किया।

सनोज मिश्रा मोनालिसा और उनके परिवार से मिलने के लिए उनके गांव गए थे। उन्होंने मोनालिसा को विनम्र और सरल बताया था। फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने का वादा किया था।

 

 

माला बेचता है मोनालिसा का परिवार

मोनालिसा के परिवार का मुख्य व्यवसाय माला बेचना है। उनके परिवार के लोग मेलों में जाकर माला बेचते हैं। आसपास के इलाके में मेला नहीं होने पर वे नर्मदा नदी के तट पर माला बेचते हैं। मोनालिसा के दादा लक्ष्मण भोसले ने बताया कि हमारा परिवार कच्चा माल वाराणसी और हरिद्वार से लाकर माला तैयार करता है। माला धार्मिक स्थानों पर बेचता है। ओंकारेश्वर, मांडू और महेश्वर में माला बिक्री होती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Veteran Actor Manoj Kumar की Prayer Meet में पहुंचे Aamir Khan #shorts
Rahul Gandhi पर Acharya Pramod का बयान, बोले “Congress को बचाना है, तो राहुल गांधी को बर्खास्त करें”