दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे उठा रहस्य से पर्दा

Published : May 29, 2025, 06:19 PM IST
women arrest

सार

Delhi Police illegal Bangladeshi: दिल्ली पुलिस ने नरेला से चार अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। ये लोग बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे और कई शहरों में घूमते रहे।

नई दिल्ली(ANI): दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नरेला इलाके से चार अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। ये कार्रवाई चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच के अंतर्राज्यीय प्रकोष्ठ (ISC) की एक टीम द्वारा की गई। दिल्ली पुलिस के एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "टीम एक महीने से भी ज़्यादा समय से संवेदनशील इलाकों में रह रहे गैरकानूनी प्रवासियों की पहचान करने के लिए निगरानी और खुफिया जानकारी इकट्ठा कर रही थी।"
 

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदोरा ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान हफीजुल (19), मोमिनुल (21), शमीम (22) और इनामुल (38) के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर बांग्लादेश के रंगपुर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने शहर में गैरकानूनी विदेशी नागरिकों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर यह अभियान शुरू किया था। माना जा रहा है कि ये लोग बिना इमिग्रेशन जांच के अवैध रूप से देश में दाखिल हुए थे और बिना किसी वैध दस्तावेज के रह रहे थे।
 

बयान में कहा गया है, "अधिकारियों ने नरेला में अस्थायी बस्तियों, सड़क किनारे बने घरों और मजदूरों के जमा होने वाले स्थानों पर जमीनी स्तर पर सत्यापन किया। लोगों से पूछताछ की गई और उनकी पहचान की पुष्टि की गई, जिस दौरान इन चारों के पास कोई कानूनी दस्तावेज नहीं पाया गया और उन्होंने भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने और रहने की बात स्वीकार की।"
 

डीसीपी इंदोरा ने कहा कि हिरासत में लिए गए किसी भी व्यक्ति के पास भारतीय या बांग्लादेशी मूल का कोई वैध पहचान पत्र नहीं था। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह पता चला है कि चारों लोग बचपन में अपने माता-पिता के साथ भारत आए थे, जो बाद में बांग्लादेश लौट गए। तब से, वे भारत में अवैध रूप से रह रहे थे और पकड़े जाने से बचने के लिए बहादुरगढ़, सोनीपत, खुर्जा, महेंद्रगढ़, गाजियाबाद, बेहरोर और अंत में दिल्ली सहित कई शहरों में घूमते रहे।
 

बयान में कहा गया है, “वे वर्षों से सड़कों के किनारे और अनौपचारिक बस्तियों में गुप्त रूप से रह रहे थे और उन्होंने कहा कि भारत में उनका कोई रिश्तेदार या कानूनी संबंध नहीं है। उनके परिवार, जिनमें माता-पिता, भाई-बहन और दादा-दादी शामिल हैं, बांग्लादेश में ही रहते हैं।” पुलिस ने कहा कि चारों लोग फिलहाल एक डिटेंशन सेंटर में हैं और कानून के मुताबिक उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। (ANI)
 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi Horror: कालकाजी में कपूर परिवार की खामोश मौत, घर के अंदर मिला दर्दनाक सच
Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?