दिल्ली के स्कूलों पर आतंक का साया? 3 दिन में 10 स्कूलों और कॉलेज को मिली बम धमकी, जानिए वजह

Published : Jul 16, 2025, 10:21 AM IST
Delhi school bomb threat news 2025

सार

Delhi Schools Bomb Threat 2025 Mystery: क्या राजधानी के बच्चों पर मंडरा रहा है खतरा? दिल्ली के 10 स्कूलों और कॉलेज को मिली बम धमकी, पुलिस और बम स्क्वॉड अलर्ट पर, खाली कराए गए परिसर, अब तक नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान, लेकिन सवालों का तूफ़ान बरकरार...

Delhi school bomb threat 2025: देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों बम धमकियों की चपेट में है। बीते तीन दिनों में कम से कम 10 स्कूलों और एक कॉलेज को धमकी भरे ईमेल मिले हैं, जिनमें दावा किया गया है कि उनके परिसरों में बम रखा गया है। इस खबर ने छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बीच भय का माहौल बना दिया है।

राजधानी दिल्ली के कौन से स्कूल आए निशाने पर?

इन धमकियों के बाद जिन स्कूलों को तुरंत खाली कराया गया, उनमें सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका), वसंत वैली स्कूल (वसंत कुंज), मदर्स इंटरनेशनल स्कूल (हौज़ खास), रिचमंड ग्लोबल स्कूल (पश्चिम विहार) और सरदार पटेल विद्यालय (लोधी एस्टेट) जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। स्कूलों में पहुंचते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने पूरे परिसर की तलाशी ली। सरदार पटेल विद्यालय ने एक ईमेल के माध्यम से अभिभावकों को सूचित किया कि 16 जुलाई को स्कूल बंद रहेगा, क्योंकि पुलिस की सलाह के अनुसार बम निरोधक दल जांच कर रहा है।

 

 

दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर 

हर धमकी के बाद दिल्ली पुलिस, स्पेशल स्टाफ, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। अब तक की गई गहन तलाशी में किसी भी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस का मानना है कि ये ईमेल केवल अफवाह फैलाने और माहौल को खराब करने के उद्देश्य से भेजे जा रहे हैं, लेकिन किसी भी संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा रहा।

अब तो दिल्ली के कालेज भी बने टारगेट 

केवल स्कूल ही नहीं, बल्कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज को भी बम की धमकी दी गई। एक ईमेल में कहा गया कि कॉलेज की लाइब्रेरी में बम रखा गया है। इसके बाद वहां भी तलाशी अभियान चलाया गया और कॉलेज को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।

 

 

अब तक की जांच में क्या पता चला? 

दिल्ली पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि चाणक्यपुरी के एक स्कूल को भेजे गए ईमेल में तमिलनाडु सरकार विरोधी संदेश थे। इससे आशंका जताई जा रही है कि मामला राजनीतिक विरोध या असामाजिक तत्वों की साज़िश से भी जुड़ा हो सकता है।

दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार और प्रशासन की अपील 

सुरक्षा एजेंसियों ने सभी स्कूलों को सतर्क रहने को कहा है और अभिभावकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि सभी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP
Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी