
Delhi Tourist Rape Case In Himachal: जहां एक ओर प्रकृति की गोद में बसे इस पर्यटन स्थल को शांत और सुकूनदायक जगह माना जाता है, वहीं दूसरी ओर इसी शांत वातावरण में एक भयानक हादसा घटित हुआ जिसने इंसानियत को झकझोर दिया। दिल्ली से दोस्तों संग घूमने आई एक युवती के साथ होटल मालिक ने बलात्कार कर डाला। ये वारदात तब हुई जब उसके दोस्त बाहर टूर पर निकले हुए थे।
पीड़िता अपने तीन दोस्तों और एक परिचित के साथ धर्मशाला के पास स्थित होटल में ठहरी थी। होटल मालिक शुभम, जो कि पीड़िता के नियोक्ता का जानकार था, ने इस भरोसे को चकनाचूर करते हुए उस पर शारीरिक हमला किया। युवती के मुताबिक, आरोपी शुभम ने रात के समय उसके कमरे में जबरन प्रवेश किया और उसके साथ रेप किया। यही नहीं, घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई।
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह इस घिनौनी हरकत से सदमे में है। घटना के तुरंत बाद उसने हिम्मत दिखाते हुए स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शुभम को हिरासत में ले लिया है। महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया और जांच की पुष्टि होते ही IPC की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया।
यह घटना न सिर्फ हिमाचल प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि उन हजारों सैलानियों की सुरक्षा पर भी चिंता बढ़ा देती है, जो हर साल इस पहाड़ी राज्य का रुख करते हैं। क्या होटल मालिकों का नैतिक पतन और प्रशासनिक निगरानी की कमी ऐसे मामलों की वजह बन रही है?
आरोपी शुभम से पीड़िता की पहचान एक परिचित जरिये हुई थीद्ध उसने युवती को अपने भरोसे में ले लिया था। फिर उसने रिश्ते और भरोसे की हर सीमा लांघते हुए जो घिनौना कृत्य किया वह बेहद डरावना है। उसके इस कदम से लड़की गहरे सदमे में है।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।