दिल्ली में सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के विश्वास नगर में मॉर्निंग वॉक के दौरान एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने 6-7 राउंड फायरिंग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार अपराध के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं। दिन हो या फिर रात आज के समय में कोई भी यहां पर सुरक्षित नहीं है। इसका ताजा उदाहरण हमें हाल ही में देखने को मिला है। दिल्ली के शाहदार के विश्वास नगर में सुबह के वक्त कुछ बदमाशों ने एक कारोबारी की हत्या कर दी। ये सब उस वक्त हुआ जब कारोबारी सुबह के वक्त मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। उस वक्त बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। इस दौरान वो बुरी तरह से घायल हो घए और उन्हें तुंरत ही हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुट गई है। 

फायरिंग में मारे जाने वाले व्यक्ति का नाम सुनील बताया जा रहा है। उनकी उम्र 52 साल बताई जा रही है। उन्हीं गोली तब मारी गई जब वो यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स से मॉर्निंग वॉक करके वापस अपने घर स्कूटी से जा रहे थे। तभी दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और गोली बरसाना शुरू कर दिया। पुलिस इस मामले को सुलझाने में सीसीटीवी का सहारा ले रही है। ताकि आरोपियों को जल्दी से जल्दी पकड़ा जा सकें। 

Latest Videos

6 से 7 बार की राउंड फायरिंग

कारोबारी को अपना निशाना बनाते हुए बदमाशों ने एक नहीं बल्कि 6 से 7 बार राउंड फायरिंग की। इस हमले में कारोबारी बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की और इस बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस वारदात के पीछे की क्या वजह है? मृतक के शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस ने बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने की भी बात कही है। परिजनों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग