भीलवाड़ा से दिल्ली मजदूरी करने आए, ऑडी ड्राइवर ने नशे में चकनाचूर कर दिए सपने, 5 की हालत गंभीर

Published : Jul 13, 2025, 12:40 PM IST
Delhi Audi accident

सार

दिल्ली की नींद तोड़ी ऑडी की चीख! राजधानी में नशे में धुत एक ऑडी ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे मजदूर परिवार को कुचल डाला। रात 1:45 बजे की यह टक्कर सिर्फ लोहे से नहीं, इंसानियत से भी हुई। जानिए कैसे एक पर्ची ने खोल दी पूरी वारदात की परतें... 

Delhi Audi accident: दिल्ली के वसंत विहार में शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसे ने राजधानी को दहला दिया। जब लोग चैन की नींद सो रहे थे, उसी वक्त एक तेज रफ्तार ऑडी कार फुटपाथ पर सो रहे मजदूर परिवार पर चढ़ गई। हादसे में राजस्थान के रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रात करीब 1:45 बजे हुआ, जब सभी पीड़ित सड़क किनारे विश्राम कर रहे थे।

कौन-कौन हुआ घायल? 

घायलों की पहचान लाधी (40), उनकी बेटी बिमला (8), पति साबामी उर्फ चिरमा (45), रामचंदर (45) और नारायणी (35) के रूप में हुई है। सभी राजस्थान के भीलवाड़ा से दिल्ली मजदूरी करने आए थे।

 

 

फरार हुआ ड्राइवर, लेकिन छोड़ गया सुराग 

हादसे के बाद ऑडी चालक मौके से फरार हो गया। लेकिन एक राहगीर ने इंसानियत दिखाते हुए एक पर्ची पर कार का नंबर पीड़ित को थमा दिया। इसी सूचना के आधार पर पुलिस हरकत में आई।

जांच में चौंकाने वाले खुलासे 

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वही ऑडी कुछ दूरी पर एक ट्रक से भी टकराई थी। पुलिस ने मौके से कार जब्त कर ली और नंबर के जरिए चालक की पहचान कर ली। आरोपी शेखर (40) को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।

मेडिकल रिपोर्ट: शराब के नशे में था आरोपी 

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के DCP अमित गोयल ने बताया कि मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि चालक नशे में था। उसके खिलाफ लापरवाही और नशे में ड्राइविंग की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रही जिंदगियां 

घायलों को तुरंत सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित परिवार का दर्द और दिल्लीवासियों का गुस्सा – दोनों चरम पर हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

 

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

होली से पहले दिल्ली में इन परिवारों को मिलेगा फ्री LPG सिलेंडर-जानें पात्रता और नियम
Delhi Weather Today: 20 जनवरी को दिल्ली में कितनी ठंड पड़ेगी? जानिए मौसम का पूरा हाल