
Delhi wife attack case: दिल्ली के नांगलोई इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने रिश्तों की गर्माहट को हिंसा में बदल दिया। 1 जनवरी 2025 को नए साल की सुबह उस समय खून जमा देने वाला दृश्य सामने आया जब एक पत्नी ने गुस्से में आकर अपने पति पर उबलता हुआ पानी फेंक दिया, जिसमें लाल मिर्च पाउडर भी मिला हुआ था।
आरोप है कि महिला ज्योति उर्फ किट्टू ने अपने पति के चेहरे, सीने और मुंह पर यह खतरनाक मिश्रण उड़ेल दिया। यही नहीं, उसने कथित रूप से यह भी कहा, “तुझ को तो जान से मारना ही है।” दर्द से कराहता पति मदद मांगना चाहता था, लेकिन ज्योति उसके मोबाइल के साथ भाग गई और कमरे को बाहर से बंद कर दिया।
पति ने किसी तरह खिड़की तोड़कर बालकनी में पहुंचकर मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाया। पड़ोसी और मकान मालिक विकास ने आवाज सुनी और तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि जलने की चोटें गंभीर तो नहीं हैं लेकिन मामला चौंकाने वाला है।
मामला तीस हजारी कोर्ट पहुंचा, जहां ज्योति के वकील ने दलील दी कि उसे झूठा फंसाया गया है और वह खुद घरेलू हिंसा की शिकार रही है। उन्होंने यह भी बताया कि ज्योति की पहली शादी टूट चुकी थी और उसकी एक बेटी भी है, जिसे उसने अपने नए पति से छिपाया था। वहीं पति के वकील ने इसे धोखा बताते हुए जमानत का विरोध किया।
अंततः 9 जुलाई 2025 को अदालत ने ज्योति को 30,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सौरभ कुलश्रेष्ठ ने कहा कि महिला को जमानत दी जा सकती है बशर्ते वह पीड़ित या गवाहों से किसी तरह का संपर्क न करे। अदालत ने महिला की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें….बेटी की हत्या का कबूलनामा निकला झूठा? पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पलट दी राधिका यादव की मर्डर स्टोरी
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।