ओखला फैक्ट्री में आग का तांडव, करोड़ों का नुकसान, जानें कैसे बचाए ऐसे में जान?

दिल्ली के ओखला में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से करोड़ों का नुकसान। 8 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानिए आग लगने पर क्या करें।

दिल्ली के ओखला में सोमवार की रात को एक फैक्ट्री में भयानक आग लगी थी। इस आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 19 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। 8 घंटे की लगातार मेहनत के बाद इस आग पर पूरी तरह से कंट्रोल पा लिया गया। करीब 100 दमकलकर्मियों की मदद से इस आग पर काबू पाया गया था। दमकल विभाग के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि पहले आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी। इसके बाद आग दूसरे फ्लोर पर चली गई। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक आग विकराल रूप ली चुकी थी।

दोपहर तक कूलिंगा काम चलता रहा। इस आग में करोड़ों का माल जलकर राख हो गया। लेकिन राहत की बात ये रही कि ये हादसा रात में हुआ दिन में नहीं वरना कई जाने चली जाती। फैक्ट्री के मालिक को भारी नुकसान होने की आशंका जताई गई है। इस घटना ने एक बार फिर से इंडस्ट्रियल इलाकों में सुरक्षा के मयानों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस आग पर यदि टाइम पर काबू नहीं पाया जाता तो आग दूसरी फैक्ट्रियों तक पहुंच जाती। जिस फैक्ट्री में ये आग लगी थी वहां पर ग्राउड फ्लोर पर प्लास्टिक लेमिनेशन और प्रिंटिंग का काम होता था।

Latest Videos

आग लगने पर सबसे पहले क्या करें-

- आग लगने पर तुरंत फायर ब्रिगेड की सेवा के लिए 101 नंबर पर संपर्क करें।

- आग से लड़ने के लिए आप पानी से भरी बाल्टी, रेत की बोरियों, कंबल और अग्नि शमन सिलेंडर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

- फैक्ट्री या मिल में आग लगने पर बिजली का मेन स्विच फौरन ऑफ कर दें। ताकि आग बिल्कुल भी आग न फैल सकें।

- आग में घायल हुए लोगों को आप 102 नंबर पर फोनकर के एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल में ले जा सकते हैं। ताकि वक्त प उसकी जान बचा सकें।

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना