पूर्व सीएम आतिशी को को बनाया गया नेता प्रतिपक्ष, AAP विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

Published : Feb 23, 2025, 02:59 PM ISTUpdated : Feb 23, 2025, 03:01 PM IST
ATISHI

सार

AAP Leader of Opposition: आम आदमी पार्टी ने आतिशी को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना है। उन्होंने BJP के वादों को पूरा करवाने और महिलाओं को ₹2500 देने के वादे पर जोर दिया। 

AAP Leader of Opposition: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया है। यह फैसला रविवार को पार्टी मुख्यालय में हुई आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।

AAP नेता गोपाल राय ने इस निर्णय की घोषणा करते हुए कहा, "आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि आतिशी दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता होंगी। उन्होंने चुनौतीपूर्ण समय में मुख्यमंत्री के रूप में दिल्ली की जनता की सेवा की है। आप एक स्वस्थ विपक्ष की भूमिका निभाएगी।"

नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद आतिशी ने क्या कहा?

नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद आतिशी ने कहा, 'मैं AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सभी विधायकों का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे नेता प्रतिपक्ष बनाया है। भाजपा ने जो भी वादे किए, विपक्ष के नाते हम उन सभी वादों को पूरा करवाने की जिम्मेदारी निभायेंगे। महिलाओं से वादा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो पहली कैबिनेट मीटिंग में ही उन्हें ₹2,500 हरमहीने देने की गारंटी दी थी, वो हम उन्हें दिलवा कर रहेंगे।'

यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नई नेता बनी आतिशी, AAP ने किया बड़ा ऐलान!

CAG रिपोर्ट पर क्या बोलीं आतिशी?

दिल्ली विधानसभा में पेश होने वाली कैग रिपोर्ट पर दिल्ली की पुर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "मैंने बतौर मुख्यमंत्री दिल्ली विधानसभा के स्पीकर को कैग रिपोर्ट भेजी थी। ये कैग रिपोर्ट चुनाव से पहले सीलबंद लिफाफे में विधानसभा भेजी गई थी। भाजपा यह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है कि कैग रिपोर्ट उनकी तरफ से पेश की जा रही है। दिल्ली की जनता में फैलाई जा रही भ्रांति को जनता के सामने लाया जाना चाहिए।"

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा