
Live In Relationship Crime: गुरुग्राम में एक महिला ने चाकू मारकर अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। वह इस बात से गुस्सा थी कि उसका प्रेमी अपनी पत्नी और बच्चों से कैसे मिल सकता है। इसी बात से उसका दिमाग इस कदर खराब हुआ कि उसने जानलेवा हमला कर दिया। दोनों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था।
मृतक की पहचान गुरुग्राम के बलियावास के 42 साल के हरीश के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी महिला का नाम यशमीत कौर है। उसकी उम्र 27 साल है। दोनों एक साल से ज्यादा समय से डीएलएफ फेज-3 में साथ रह रहे थे। हरीश शादीशुदा थे। उसके बच्चे हैं। हरीश और कौर के बीच अक्सर झगड़ा होता था। हरीश जब भी अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने जाते तो कौर उनसे झगड़ा करती।
शनिवार को इसी तरह का झगड़ा हुआ था। गुस्से में यशमीत कौर ने हरीश पर चाकू से वार कर दिया। गंभीर हालत में हरीश को गुरुग्राम के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। हरीश के भतीजे भरत ने बताया कि उसके चाचा घर आए थे। वह 7 लाख रुपए लेकर लौट गए थे। एक और आरोपी विजय उन्हें लेने आया था।
पुलिस के मुताबिक, हरीश ने रात करीब 10 बजे भरत को फोन करके खाने का ऑर्डर देने और बिल भरने के लिए कहा था। रविवार सुबह करीब 7 बजे भरत को कौर का फोन आया। उसने बताया कि उसके चाचा की मौत हो गई है। भरत ने बताया कि हरीश की छाती पर चाकू का घाव था। पुलिस ने कौर को गिरफ्तार कर लिया है। हरीश पर वार करने में इस्तेमाल किया गया चाकू भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस विजय से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पीड़िता ने घटना वाली रात 7 लाख रुपए क्यों लिए थे।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।