15 अगस्त से पहले दिल्ली में ड्रोन समेत कई चीजों पर लगा बैन, जानें पूरी डिटेल्स

Published : Aug 03, 2025, 11:46 AM IST
एसबीके सिंह

सार

Delhi News: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में सुरक्षा और सख्त कर दी गई है। 2 से 16 अगस्त तक दिल्ली में ड्रोन, पैरा-ग्लाइडर और हॉट एयर बलून जैसे हवाई उपकरण उड़ाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। 

Delhi News: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने 2 अगस्त से 16 अगस्त 2025 तक ड्रोन, पैरा-ग्लाइडर और हॉट एयर बलून जैसी चीजों को उड़ाने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.बी.के. सिंह ने बताया कि कुछ असामाजिक लोग इन चीजों का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आम लोगों, सरकारी इमारतों और खास लोगों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इसी वजह से यह फैसला लिया गया है।

किन-किन चीजों पर लगा बैन?

इस आदेश के तहत ड्रोन, पैरा-मोटर, क्वाडकॉप्टर, माइक्रोलाइट विमान, हॉट एयर बलून और पैरा जम्पिंग जैसी सभी गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। अगर कोई इन आदेशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत सख्त कार्रवाई होगी।

आदेश सभी के लिए जरूरी

यह आदेश सभी लोगों पर लागू होगा, चाहे उन्हें इसकी जानकारी दी गई हो या नहीं। इसे सभी बड़े सरकारी दफ्तरों, पुलिस थानों और विभागों के नोटिस बोर्ड पर चिपकाया जाएगा, ताकि आम लोगों को इसकी जानकारी मिल सके।

यह भी पढ़ें: ओडिशा में जिंदा जलाई गई नाबालिग की AIIMS में हुई मौत, सर्जरी के बाद भी नहीं बच सकी जिंदगी

दिल्ली में सुरक्षा के सख्त इंतजाम

हर साल की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में सुरक्षा के खास इंतजाम किए जा रहे हैं। ड्रोन जैसी उड़ने वाली चीजों पर रोक लगाना इसी तैयारी का एक हिस्सा है, ताकि किसी तरह की कोई घटना न हो और लोग स्वतंत्रता दिवस को सुरक्षित माहौल में मना सकें।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश