अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तानी आतंकी कर सकते हैं अटैक, अलर्ट जारी

Published : Jan 15, 2025, 10:57 AM IST
arvind kejriwal

सार

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबत बढ़ रही है। एजेंसियों ने दावा किया है कि खालिस्तानी आतंकी अरविंद केजरीवाल पर अटैक कर सकते हैं। 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। एजेंसियों ने दावा किया है कि खालिस्तानी आतंकी आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर अटैक कर सकते हैं। इससे पहले 2014 में भी एजेंसियों ने चेतावनी दी थी कि इंडियन मुजाहिद्दीन अपने चीफ की रिहाई के लिए केजरीवाल के अपहरण की साजिश रच रहा है। केजरीवाल सिख फॉर जस्टिस के निशाने पर भी हैं।

सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अरविंद केजरीवाल को Z श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। केजरीवाल की सुरक्षा में 63 लोग तैनात हैं जिसमें पायलट, एस्कॉर्ट, क्लोज प्रोटेक्शन टीम, होमगार्ड भौर स्पॉटर के अलावा सर्च एंड फ्रिस्किंग स्टाफ शामिल हैं।

आज नामांकन दाखिल करेंगे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनावों को देखते हुए आज अरविंद केजरीवाल अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वह महिला समर्थकों के साथ नामांकन पत्र भरने जाएंगे। नामांकन से पहले, केजरीवाल वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। वह सुबह 10 बजे वाल्मीकि मंदिर जाएंगे, और इसके बाद हनुमान मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे।

यह भी पढ़ें: रसोई की सफाई का राज, जानिए कौन सी चीजें कब बदलनी चाहिए ?

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा