
Alert: 3 Airports, 3 Threats: जून 2025 का तीसरा सप्ताह देश के हवाई अड्डों के लिए काफी तनावपूर्ण रहा। जयपुर, हैदराबाद और नागपुर जैसे प्रमुख एयरपोर्ट्स को बम की धमकियां मिलीं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, सभी धमकियां फर्जी साबित हुईं, लेकिन अलर्ट के बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।
जयपुर एयरपोर्ट गुरुवार को अचानक हड़कंप का केंद्र बन गया जब पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर बम की धमकी का संदेश मिला। तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए एयरपोर्ट पुलिस और CISF ने पूरे परिसर में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। स्टेशन हाउस ऑफिसर संदीप बसेरा ने पुष्टि की, “कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन सुरक्षा को हल्के में नहीं लिया गया।”
18 जून की सुबह हैदराबाद एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कतर एयरवेज की कार्गो फ्लाइट QR8650 को लेकर बम धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। GMR ग्रुप के अनुसार, SOP (Standard Operating Procedure) के तहत तुरंत जांच समिति का गठन हुआ और सभी सुरक्षात्मक कदम उठाए गए। बम स्क्वॉड ने फ्लाइट और एयरपोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली, पर कुछ संदिग्ध नहीं मिला।
बुधवार को बेगमपेट एयरपोर्ट पर भी बम की धमकी वाला मेल मिलने की पुष्टि सहायक पुलिस आयुक्त ने की। उन्होंने बताया कि फिलहाल एयरपोर्ट और उसके आसपास के क्षेत्रों की गहन तलाशी की जा रही है। अब तक कोई विस्फोटक वस्तु बरामद नहीं हुई है।
एक और गंभीर मामला मंगलवार को सामने आया जब इंडिगो की मस्कट से दिल्ली जा रही फ्लाइट 6E-2706 को बम धमकी मिलने के बाद नागपुर में आपात लैंडिंग करानी पड़ी। नागपुर के डीसीपी लोहित मतानी ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और विमान की गहन तलाशी जारी है। प्रारंभिक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
सोमवार को जर्मनी से हैदराबाद आने वाली लुफ्थांसा की फ्लाइट LH752 को बम की धमकी के कारण मिड-एयर से ही फ्रैंकफर्ट वापस लौटाया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने SOP लागू कर जांच शुरू की और बम थ्रेट एसेसमेंट कमेटी गठित की गई। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
बार-बार बम की धमकी और फिर कुछ ना मिलना... यह सवाल उठाता है कि कहीं देश की सुरक्षा व्यवस्था की परीक्षा तो नहीं ली जा रही? फिलहाल हर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट है और सुरक्षा एजेंसियां इन घटनाओं को हल्के में नहीं ले रहीं।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।