Skyline Suspense: 3 एयरपोर्ट, 3 दिन, 3 धमकियां! देशभर में हाई अलर्ट क्यों?

Published : Jun 20, 2025, 06:59 AM IST
bomb threat Jaipur airport

सार

High Alert: Airport Scare: जयपुर, हैदराबाद और नागपुर एयरपोर्ट पर मिली बम धमकियों से देश में हड़कंप! क्या कोई बड़ी साजिश रची जा रही है या ये सिर्फ फर्जी अलर्ट? CISF और पुलिस जांच में जुटी, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग।

Alert: 3 Airports, 3 Threats: जून 2025 का तीसरा सप्ताह देश के हवाई अड्डों के लिए काफी तनावपूर्ण रहा। जयपुर, हैदराबाद और नागपुर जैसे प्रमुख एयरपोर्ट्स को बम की धमकियां मिलीं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, सभी धमकियां फर्जी साबित हुईं, लेकिन अलर्ट के बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।

1. जयपुर एयरपोर्ट पर व्हाट्सएप से मिली धमकी

जयपुर एयरपोर्ट गुरुवार को अचानक हड़कंप का केंद्र बन गया जब पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर बम की धमकी का संदेश मिला। तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए एयरपोर्ट पुलिस और CISF ने पूरे परिसर में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। स्टेशन हाउस ऑफिसर संदीप बसेरा ने पुष्टि की, “कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन सुरक्षा को हल्के में नहीं लिया गया।”

2. Hyderabad Scare: कतर एयरवेज कार्गो फ्लाइट को बम धमकी वाला ईमेल मिला

18 जून की सुबह हैदराबाद एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कतर एयरवेज की कार्गो फ्लाइट QR8650 को लेकर बम धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। GMR ग्रुप के अनुसार, SOP (Standard Operating Procedure) के तहत तुरंत जांच समिति का गठन हुआ और सभी सुरक्षात्मक कदम उठाए गए। बम स्क्वॉड ने फ्लाइट और एयरपोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली, पर कुछ संदिग्ध नहीं मिला।

 

 

3. बेगमपेट एयरपोर्ट को भी मिला मेल, BDS ने शुरू की व्यापक छानबीन

बुधवार को बेगमपेट एयरपोर्ट पर भी बम की धमकी वाला मेल मिलने की पुष्टि सहायक पुलिस आयुक्त ने की। उन्होंने बताया कि फिलहाल एयरपोर्ट और उसके आसपास के क्षेत्रों की गहन तलाशी की जा रही है। अब तक कोई विस्फोटक वस्तु बरामद नहीं हुई है।

IndiGo की मस्कट-दिल्ली फ्लाइट को बम अलर्ट के बाद इमरजेंसी लैंडिंग

एक और गंभीर मामला मंगलवार को सामने आया जब इंडिगो की मस्कट से दिल्ली जा रही फ्लाइट 6E-2706 को बम धमकी मिलने के बाद नागपुर में आपात लैंडिंग करानी पड़ी। नागपुर के डीसीपी लोहित मतानी ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और विमान की गहन तलाशी जारी है। प्रारंभिक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

लुफ्थांसा की फ्लाइट LH752 को फ्रैंकफर्ट लौटना पड़ा वापस

सोमवार को जर्मनी से हैदराबाद आने वाली लुफ्थांसा की फ्लाइट LH752 को बम की धमकी के कारण मिड-एयर से ही फ्रैंकफर्ट वापस लौटाया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने SOP लागू कर जांच शुरू की और बम थ्रेट एसेसमेंट कमेटी गठित की गई। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

सवाल गहरा: क्या ये सभी धमकियां एक बड़ी साजिश की ओर इशारा हैं?

  • तीन दिन, तीन धमकियां – और वो भी देश के अलग-अलग हिस्सों के बड़े एयरपोर्ट्स पर।
  • क्या ये सभी घटनाएं सिर्फ संयोग हैं या किसी सुनियोजित साजिश की आहट?
  • फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं और हर संभावित लिंक की जांच कर रही हैं।
  • हालांकि अब तक कोई वास्तविक विस्फोटक या आतंकी लिंक सामने नहीं आया है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा के लिए चौकसी चरम पर है।

बम धमकियों की बाढ़, लेकिन हर बार फर्जी – या कोई टेस्ट रन?

बार-बार बम की धमकी और फिर कुछ ना मिलना... यह सवाल उठाता है कि कहीं देश की सुरक्षा व्यवस्था की परीक्षा तो नहीं ली जा रही? फिलहाल हर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट है और सुरक्षा एजेंसियां इन घटनाओं को हल्के में नहीं ले रहीं।

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi Horror: कालकाजी में कपूर परिवार की खामोश मौत, घर के अंदर मिला दर्दनाक सच
Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?