प्यार के लिए शिवभक्ति! 121 लीटर जल के साथ निकला प्रेमी, गर्लफ्रेंड बने अफसर यही है अरमान

Published : Jul 09, 2025, 11:44 PM IST
kanwar yatra for girlfriend 121 liter gangajal love story viral

सार

Shiv Bhakti for girlfriend: प्रेमिका के IPS बनने की कामना लेकर युवक ने उठाई 121 लीटर गंगाजल से भरी कांवड़, 200 किमी की पैदल यात्रा कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस अनोखी प्रेम कहानी ने सबका दिल जीत लिया है।

Kawad Yatra for girlfriend's success: सावन का महीना आते ही उत्तर भारत में कांवड़ यात्रा की रौनक देखते ही बनती है। भक्तों की टोली हरिद्वार, ऋषिकेश और गौमुख से गंगाजल लेकर शिवधाम की ओर बढ़ती है। इस धार्मिक आस्था से जुड़ी यात्रा में इस बार एक ऐसी कहानी सामने आई है जिसने लोगों के दिलों को छू लिया है।

एक युवक अपनी प्रेमिका की सफलता के लिए 121 लीटर गंगाजल के साथ करीब 200 किलोमीटर पैदल यात्रा कर रहा है। उसका यह समर्पण न केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, बल्कि लोगों के बीच यह चर्चा का विषय भी बन गया है।

गर्लफ्रेंड बने आईपीएस, इसी कामना से शुरू की यात्रा

दिल्ली के नरेला इलाके से ताल्लुक रखने वाला राहुल नाम का यह युवक चौथी बार कांवड़ यात्रा पर निकला है। लेकिन इस बार उसकी यात्रा का उद्देश्य थोड़ा अलग है। राहुल चाहता है कि उसकी प्रेमिका एक दिन IPS अधिकारी बने और यही उसकी गहरी प्रार्थना का केंद्र है।

हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल लेकर निकला राहुल यह मानता है कि जब तक उसकी प्रेमिका अपने सपने को पूरा नहीं कर लेती, वह हर साल इसी तरह कांवड़ यात्रा करता रहेगा। इससे पहले वह 101 लीटर जल के साथ यात्रा कर चुका है।

यह भी पढ़ें: यूपी एक्सप्रेसवे पर फुटओवर ब्रिज गिरा, Gujarat bridge collapse जैसी घटना होते-होते बची

"जब तक वह अफसर नहीं बनेगी, मैं ये यात्रा नहीं छोड़ूंगा"

मीडिया से बातचीत में राहुल ने कहा, “मेरी प्रेमिका सिविल सेवा की तैयारी कर रही है और मैं भगवान शिव से हर साल यही प्रार्थना करता हूं कि उसका सपना पूरा हो। जब तक वह अफसर नहीं बन जाती, तब तक मैं हर साल ये यात्रा करता रहूंगा।”

इस भावुक बयान ने कई लोगों को भाव-विभोर कर दिया। कुछ लोग इसे सच्चे प्रेम का प्रतीक मान रहे हैं तो कुछ इसे शिवभक्ति और निष्ठा का विलक्षण उदाहरण कह रहे हैं।

सिर्फ एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि एक प्रण

राहुल की यह यात्रा सिर्फ धार्मिक नहीं है, यह एक प्रतिज्ञा है, एक व्रत है जिसे वह साल दर साल निभा रहा है। 220 किलोमीटर की इस कठिन यात्रा में अब तक वह लगभग 150 किलोमीटर तय कर चुका है और उसका कहना है कि हर कदम पर उसे भगवान शिव की कृपा का अनुभव होता है।

कांवड़ यात्रा: आस्था, तपस्या और परंपरा का संगम

हर साल सावन में निकलने वाली कांवड़ यात्रा न सिर्फ धार्मिक भावनाओं से जुड़ी होती है, बल्कि यह उत्तर भारत की सांस्कृतिक पहचान भी बन चुकी है। कोई भक्त आकर्षक कांवड़ सजाता है, तो कोई डाक कांवड़ लेकर दौड़ता है। गंगाजल की मात्रा भी एक लीटर से लेकर सौ लीटर से अधिक तक होती है, लेकिन सबकी भावना एक ही होती है, शिव को प्रसन्न करना।

सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

राहुल की इस प्रेम-यात्रा को सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग शेयर कर रहे हैं। वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं, जहां यूजर्स उसे "True Devotee", "Real Lover" जैसे शब्दों से संबोधित कर रहे हैं। कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि अगर ऐसा प्रेम और श्रद्धा आज भी किसी में ज़िंदा है, तो वो एक मिसाल है।

यह भी पढ़ें: 10 जुलाई तक बारिश पक्की! Meerut में गरज-चमक के साथ एक्टिव हुआ Monsoon

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP
Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी