दिल्ली की खराब गलियों का LG ने उठाया मुद्दा, केजरीवाल बोले- कमियों को करेंगे दूर

दिल्ली में पीने के पानी की कमी, सीवरों की खराब हालत जैसी कई गंभीर मुद्दों को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उठाया है। इसके जरिए उन्होंने आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधने का काम किया है, जिसका अब पूर्व सीएम ने जवाब दिया है।

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के बीच तीखी तकरार फिर से देखने को मिली है। वीके सक्सेना ने एक पोस्ट अपने एक्स पोस्ट पर शेयर किया है, जिसमें वो दिल्ली वालों को रही परेशानी का जिक्र करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने दिल्ली में पीने के पानी की कमी, सीवरों की खराब हालत जैसी कई गंभीर चीजों का मुद्दा उठाते हुए अपनी बात रखी है। एलजी द्वारा गंभीर मुद्दों का जिक्र करने के बाद अब अरविंद केजरीवाल का रिएक्शन इस चीज पर सामने आया है। उन्होंने वीके सक्सेना को ये आश्वासन दिया है कि एलजी की तरफ से जो-जो कमियां बताई गई है। उन सभी को दूर किया जाएगा।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपने पोस्ट में लिखा,' संलग्न video देखिए! गलियों और रास्तों पर जमा बदबूदार पानी बरसात का नहीं है, उफनते सीवरों का है।अपनी समस्याओं और हृदय विदारक कष्टों को बयां करती महिलाएं दिल्ली की हैं, किसी और प्रदेश या देश की नहीं। राजधानी में लाखों लोगों की बेबसी और दयनीय जीवन को कल फिर से देखना बेहद निराशाजनक और परेशान करने वाला रहा। बुराड़ी, किराड़ी, कलंदर कॉलोनी, संगम विहार, मुंडका और गोकुलपुरी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भी पहले यही हालात दिखे थे। स्थानीय निवासियों के लगातार अनुरोध के बाद कल दक्षिण दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा का, क्षेत्रीय सांसद श्री @RamvirBidhuri जी के साथ दौरा किया।

Latest Videos

केजरीवाल-आतिशी से की स्थिति सुधारने की अपील

वीके सक्सेना ने आगे अपनी बात में लिखा,'इन क्षेत्रों में भी अन्य इलाकों की तरह बुनियादी नागरिक सुविधाओं और सेवाओं का घोर अभाव है। नालियों की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे संकरी गलियां लगातार गाद और गंदे पानी से भरी रहती है। सड़कों का नामोनिशान नहीं है। बिजली की आपूर्ति बेहद अनिश्चित है। पीने के पानी की भारी कमी है, जिससे महिलाएं 7-8 दिन में एक बार आने वाले टैंकर से पानी बाल्टियों में ढोने को मजबूर हैं। लोगों को आश्वासन दिया है कि सफाई अभियान कल से शुरू होगा और मैं स्वयं इन प्रयासों की प्रगति की निगरानी करूंगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि निवासियों को गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए कम से कम मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हों। मैं पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार के संबंधित मंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे इन क्षेत्रों का दौरा करें और खुद इन नारकीय परिस्थितियों को देखें। उन्हें इस दयनीय स्थिति को सुधारने के तुरंत कदम उठाने चाहिए।'

कमियों को दूर करेंगे हम- अरविंद केजरीवाल

इस चीज का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं दिल्ली के उपराज्यपाल का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, उन्होंने जो-जो कमियां निकाली है उन सभी कमियों को हम दूर करेंगे। मुझे याद है वह नागलोई-मुंडका रोड पर गए थे। वहां पर उन्होंने बताया था कि सड़क पर गड्ढे हैं। हम वहां सड़क बनवा रहे हैं और कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री आतिशी उस सड़क का उद्घाटन करेंगी। उपराज्यपाल ने रविवार को भी कुछ ऐसी समस्याएं बताई हैं। हम वहां उनके द्वारा बताई गई समस्याओं को हल करते हुए सफाई करवाएंगे। उपराज्यपाल हमें हमारी ऐसी सभी कमियां बताएं, हम वे सारी कमियां दूर करेंगे।”

ये भी पढ़ें-

दिल्ली से बांके बिहारी जाने से पहले पढ़ें ये एडवाइजरी, इन कपड़ों में एंट्री बैन

कल से शुरू होंगे महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts