सार
महिला सम्मान योजना की शुरुआत 23 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। ऐसे में जो भी महिलाएं इस योजना का फायदा उठाना चाहती हैं, उनके लिए ये खबर काफी फायदेमंद है।
नई दिल्ली। दिल्ली की महिलाओं के लिए कल से महिला सम्मान योजना की शुरुआत होने जा रही है। कुछ वक्त पहले अरविंद केजरीवाल ने इस योजना का ऐलान किया था। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली की महिलाओं को चुनाव से पहले 1 हजार रुपये दिए जाएंगे। चुनाव के बाद ये राशिन 2100 रुपये कर हो जाएगी। इस योजना के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 23 दिसंबर यानी कल से होने वाली है। इसके लिए जो भी महिलाएं आवेदन करना चाहती हैं उनके लिए इसकी प्रक्रिया जानना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी यहां।
ये है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
अरविंद केजरीवाल ने खुद इस बात की जानकारी दी थी कि इसके लिए महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी गई है। ताकि घर रहकर वो आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकें। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक कार्ड दिया जाएगा, जिसको आपको ध्यान से रखना होगा। आपका इसके बाद वेरिफिकेशन किया जाएगा। वो कंफर्म होने के बाद आवेदन स्वीकृत हो जाएगा। इसके बाद आफके पास नोटिफिकेशन आएगा। आप फिर आसानी से इस स्कीम का लाभ उठा सकेंगे। इसमें आवेदन करने के लिए महिलाओं के पास जरूरी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स, एड्रेस प्रूफ, बिजली बिल, पानी बिल या राशन कार्ड आदि होना चाहिए। यदि आपके पास इनमें से कुछ भी नहीं है तो आपका आवेदन रद्द हो सकता है।
इन योजनाओं को भी केजरीवाल ने किया है ऐलान
ऑटो ड्राइवर्स का जीत दिल
ऑटो ड्राइवर्स के बीच अपनी जोड़ों को मजबूत करने के लिए उन्होंने कई तरह के वादे किए। ऑटो चालकों की बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये की सहायता की घोषणा का ऐलान किया। साथ ही वर्दी बनाने के लिए दो 2,500 का भत्ता देने की अनाउंसमेंट की। साथ ही उनके बच्चों के लिए नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध करने वाली घोषणा की। साथ ही 10 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी दिन जाने की भी बात रखी है। ये सारी सुविधा उनके मिल पाए इसके लिए पूछो ऐप को लाया जाने वाला है।
बुजुर्ग के जीवन के लिए संजीवनी योजना
बुजुर्गों के लिए एक क्रांतिकारी पहल "संजीवनी योजना" की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना का ऐलान करते हुए कहा कि यह 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगी। बुजुर्गों को डॉक्टर की फीस, दवाइयां और जांच शुल्क के लिए कोई खर्च नहीं करना होगा।हर लाभार्थी को एक विशेष कार्ड मिलेगा, जो चिकित्सा सेवाओं का निशुल्क लाभ देगा। इस योजना का लाभ पाने के लिए घर-घर जाकर पंजीकरण किया जा रहा है। 19 नवंबर, 2024 से योजना के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है।
ये भी पढ़ें-
काम आई राघव चड्ढा की पहल, एयरपोर्ट पर खाना हुआ सस्ता
दिल्ली से बांके बिहारी जाने से पहले पढ़ें ये एडवाइजरी, इन कपड़ों में एंट्री बैन