सार
केंद्र सरकार अब यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए सस्ती कैंटीन की शुरुआत करने जा रही हैं। जल्दी देश के सभी एयरपोर्ट्स पर किफायती उड़ान यात्री कैफे खुलने वाले हैं। इस चीज को लेकर आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने खुशी जताई है।
नई दिल्ली। दिसंबर महीने की शुरुआत में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने राज्यसभा में हवाई यात्रा कर रहे लोगों का दर्द सबके सामने रखा था। राज्यसभा में भारतीय वायुयान विधेयक 2024 पर हुई चर्चा के दौरान उन्होंने यात्रियों से जुड़ी परेशानी का जिक्र खुलकर किया था। उन्होंने कहा था कि हवाई यात्रा के नाम पर जनता की जेब काटी जा रही है। इसके अलावा उन्होंने एयरपोर्ट पर मिलने वाले मंहगी खाने-पीने की चीजों का भी जिक्र किया था। अब इस मामले की गंभीरता को समझते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है।
केंद्र सरकार अब यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए सस्ती कैंटीन की शुरुआत करने जा रही हैं। जल्दी देश के सभी एयरपोर्ट्स पर किफायती उड़ान यात्री कैफे खुलने वाले हैं। कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत होने जा रही है। जहां पर यात्री सस्ती कीमत पर पानी, चाय औऱ स्नैक्स का आनंद उठा सकते हैं। दरअसल केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा की है उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से की जाएगी। हालांकि ये एक पायलट प्रोजेक्ट होगा, जिसे बाद में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बाकी एयरपोर्ट्स पर लागू किया जाएगा।
राघव चड्ढा की मेहनत लगाई रंग, ऐसे जताई खुशी
इस अहम कदम को लेकर राघव चड्ढा ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने इस चीज को एक सकारात्मक कदम बताया है। अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा,'आखिरकार सरकार ने आम जनता की पुकार सुन ली है। भले ही शुरुआत कोलकाता एयरपोर्ट से हुई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे जल्दी ही देश के बाकी एयरपोर्ट्स पर भी लागू किया जाएगा। जिसके बाद हवाई यात्रा करने वाले हमारे देश के नागरिकों को एयरपोर्ट्स पर पानी, चाय या कॉफी के लिए 100 से 250 रुपये तक खर्च नहीं करने पड़ेंगे। यह आम यात्रियों के लिए असुविधाजनक है। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यात्रियों को उचित कीमत पर बेहतर सुविधाएं मिले।'
ये भी पढ़ें-
भाई-बहन ने दी थी स्कूलों को बम की धमकी, परीक्षा टालने की थी योजना, फूटा भांडा
दिल्ली से बांके बिहारी जाने से पहले पढ़ें ये एडवाइजरी, इन कपड़ों में एंट्री बैन