गर्लफ्रेंड के लिए मालिक का कत्ल...500 CCTV फुटेज से खुला कातिल रसोईये का कारनामा

Published : Dec 01, 2024, 10:53 AM ISTUpdated : Dec 01, 2024, 10:57 AM IST
arrested

सार

मालवीय नगर के पंचशील पार्क में 64 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मामले में दक्षिण जिला पुलिस ने आरोपी अभय सिकरवार को गिरफ्तार किया। केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते अपराध पर सवाल उठाए।

नई दिल्ली। दक्षिण जिला पुलिस ने मालवीय नगर के पंचशील पार्क में हाल ही में हुई हत्या के सिलसिले में 25 वर्षीय अभय सिकरवार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला आरोपी मोती नगर से गिरफ्तार किया गया, जहां वह रसोइया के तौर पर काम कर रहा था। पुलिस ने गहन जांच के बाद आरोपी को पकड़ा, जिसमें 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण शामिल था। 

बिल्डिंग के लेआउट के बारे में पहले से जानता था लुटेरा

गौरतलब है कि पीड़ित 64 वर्षीय रोहित कुमार की 25 नवंबर को पंचशील पार्क स्थित उसके घर पर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार आरोपी ने 4 साल पहले रोहित कुमार के यहां कुक का काम कर चुका था। रोहित कुमार बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर अकेले रहते हैं। पहले से काम करने की वजह से अभय को घर के लेआउट के बारे में विस्तृत जानकारी थी।

कर्ज चुकाने के लिए रसोईए ने बनाई थी लूट की योजना

पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी कर्ज चुकाने के लिए पैसे की तलाश में था। घटना वाली रात को सिकरवार देर रात पीड़ित के घर में घुसा और उसे लूटने की कोशिश की। लेकिन, जब पीड़ित जाग गया तो उसकी योजना विफल हो गई और दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। इस दौरान हुई हाथापाई में सिकरवार ने पीड़ित पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें रोहित कुमार की मौत हो गई थी। मामले की आगे की जांच जारी है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि कर्ज चुकाने के अलावा उसे अपनी गर्लफ्रेंड को किराये पर फ्लैट भी दिलाना था, जिसके लिए उसके पास पैसे नहीं थे। पैसे का इंतजाम करने के लिए वह घर में घुसा था। 

अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शह पर मढ़ें संगीन आरोप

इससे पहले आज आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज पीड़ित के परिवार से मिलने पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पीड़ित का परिवार गहरे सदमे में है क्योंकि घटना के पीछे का मकसद अभी भी स्पष्ट नहीं है। आप प्रमुख ने कहा, "दिल्ली भर में वरिष्ठ नागरिक परेशान हैं और व्यापारियों को जबरन वसूली के लिए फोन आ रहे हैं। शहर में गोलीबारी हो रही है। दिल्ली में अपराध चरम पर है। मैं अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि आप इस पर कब कार्रवाई करेंगे? जब से वह गृह मंत्री बने हैं, दिल्ली में हालात बद से बदतर होते चले गए हैं।"

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला
दिल्लीवालों अलर्ट! Messi के आने से आज इन रूट्स पर रहेगा लंबा जाम, जानिए कहां न जाएं