
Man Found Dead In Delhi: सेंट्रल दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक होटल के कमरे से एक युवक की लाश संदिग्ध हालत में मिली। ये पूरी घटना नबी करीम इलाके की गली नंबर 6 में आराकशा रोड पर स्थित एक होटल की है। मामला बुधवार दोपहर का है, जब होटल स्टाफ ने चेक-आउट के वक्त दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।
होटल स्टाफ के मुताबिक, मृतक की पहचान 37 साल के सचिन सागर के रूप में हुई है, जो नॉर्थ दिल्ली के मलकागंज, पंजाबी बस्ती, सब्जी मंडी इलाके में रहता था। बताया गया कि वह बुधवार को होटल में एक 26 साल की महिला के साथ आया था, जो नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के नंदनगरी की रहने वाली है।
यह भी पढ़ें: सात फेरे और 27 दिन बाद हुआ विश्वासघात, दुल्हन ने किया ऐसा खेल कि दूल्हे के उड़ गए होश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक महिला होटल के कमरे में बार-बार आती जाती दिखी थी और वह काफी घबराई हुई भी लग रही थी। कुछ देर बाद वह वहां से यह कहकर निकल गई कि उसे कुछ सामान लेने जाना है लेकिन काफी देर होने के बाद भी वह लौटकर वापस नहीं आई। जब चेक-आउट का समय बीत गया और कमरे से कोई जवाब नहीं मिला तो होटल कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब होटल का कमरा खोला तो युवक मृत अवस्था में बेड पर पड़ा मिला। शुरुआती जांच में उसके शरीर पर किसी भी तरह की चोट के निशान या आत्महत्या के संकेत नहीं पाए गए। कमरे से यौन उत्तेजना बढ़ाने वाली दवाएं बरामद हुई हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इन दवाओं का अधिक सेवन करने से उसकी हार्टबीट बंद हो गई होगी जिससे उसकी मौत हुई।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।