
Rain Alert In Delhi: उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर में गर्मी को लेकर आज 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है। राजस्थान से लेकर बिहार तक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। इस बीच, उत्तर और पश्चिम भारत के लोग मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
भारतीय मौसम विभाग ने ताजा अपडेट में बताया है कि 12 से 17 जून के बीच देश के कई राज्यों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। कई जगहों पर तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने का भी खतरा है। खासकर उत्तर और पश्चिम भारत के राज्यों—जैसे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर—में 13 से 17 जून के बीच बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पहले भी अनुमान जताया था कि 12 जून के बाद दिल्ली-NCR में मौसम बदलेगा और हल्की बारिश होगी। हालांकि हरियाणा और पंजाब में 14 जून को लू चलने की भी आशंका है। इन राज्यों के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार जा चुका है।
यह भी पढ़ें: Air India Plane Crash 10 latest update: बिल्डिंग से टकराया विमान, काले धुंए से ढका पूरा आसमान
उत्तर प्रदेश में भी 12 जून से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। कुछ जिलों में आज से ही गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है। हालांकि पश्चिमी यूपी में अभी हीटवेव बनी रहेगी, लेकिन दो दिन बाद वहां भी बारिश के आसार हैं।
दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 14 और 15 जून को तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा, गोवा और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भी 12 से 17 जून के बीच अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।कुल मिलाकर, आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में गर्मी से राहत मिल सकती है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत महसूस होगी।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।